हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 मई : 2025,
अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस विवाद में एक पक्ष ने पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के बेटों पर मारपीट और पिस्टल से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने बताया कि जब उस पर हमला किया गया, तो उसने खुद को बचाने के लिए दौड़ लगाई और हमलावर की पिस्टल छीनकर पुलिस को सौंप दी।
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्ष लोधा थाने पहुंच गए, जहां जमकर हंगामा हुआ। थाने में भारी भीड़ एकत्र हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।