हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
अलीगढ़, 08 मई 2025: अलीगढ़ मण्डल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह 20 मई को ब्लॉक धनीपुर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय (जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय), अलहदादपुर का दोपहर 03:30 बजे स्थलीय निरीक्षण करेंगी। इसके पश्चात 21 मई को दोपहर 03:00 बजे डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ नोड का भी स्थलीय भ्रमण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगी।
इस संबंध में संयुक्त विकास आयुक्त श्री मंशाराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त द्वारा प्रस्तावित निरीक्षण की तैयारी हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशों के अनुसार, निरीक्षण से दो दिन पूर्व यानी 18 मई तक सभी संबंधित विभागों को निरीक्षण आख्या कमिश्नरी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी।