• Home
  • अयोध्या
  • अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले – सपा को नहीं थी विकास की फुर्सत, अब रामनगरी पूरी तरह बदल चुकी है
Image

अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले – सपा को नहीं थी विकास की फुर्सत, अब रामनगरी पूरी तरह बदल चुकी है

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,

अयोध्या, 10 मई:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन कर राज्य की विकास योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं पर विस्तार से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में अयोध्या उपेक्षित रही, जबकि आज यह शहर अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कर चुका है।

रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन, संत रविदास मंदिर पहुंचे

मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचते ही सर्वप्रथम श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। दौरे के क्रम में वे हनुमान कुंड स्थित संत रविदास मंदिर भी पहुंचे। वहां उन्होंने संत रविदास, भगवान बुद्ध और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंदिर के महंत बनवारी दास ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

115 लाख की लागत से बने सत्संग भवन का लोकार्पण

सीएम योगी ने इस अवसर पर एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित “सत्संग भवन” का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने 37 जातीय मंदिरों के श्रीमहंतों से भेंट भी की और उनके साथ सामाजिक समरसता व धार्मिक सौहार्द पर चर्चा की।

‘अब दुनिया को नहीं पूछना पड़ता – अयोध्या कहां है’

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा,

“जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब अयोध्या को लेकर उनकी कोई संवेदना नहीं थी। एयर कनेक्टिविटी नहीं थी, रेलवे लाइन सिंगल थी और बसों की भी कोई सुविधा नहीं थी। आज अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, विश्वस्तरीय बस स्टेशन है और शहर फोर लेन व सिक्स लेन कनेक्टिविटी से जुड़ा है।”

उन्होंने आगे कहा कि पहले लोग पूछते थे कि अयोध्या कहां है, आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी इसका पता है।

हर समाज के मंदिरों का हो रहा विकास

सीएम योगी ने बताया कि रविदास मंदिर की तर्ज पर अन्य जातीय मंदिरों जैसे वाल्मीकि, पासी आदि का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इन स्थलों को न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक समरसता के केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा,

“हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। हर समाज की एकजुटता ही उत्तर प्रदेश के विकास की आधारशिला है।”

राम मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली

मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायज़ा लिया। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों से बातचीत कर अब तक के निर्माण कार्यों की जानकारी ली और समयबद्ध रूप से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

Releated Posts

अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी और राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अयोध्या में रविवार को एक बड़ी क्षति हुई। राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

कोविड वैक्सीन से हार्ट अटैक का कोई संबंध नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

हिन्दुस्तान मिरर | 3 जुलाई 2025 नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फैल रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य…

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पहली बार टाइटेनियम का इस्तेमाल, बना दुनिया का अनोखा मंदिर!

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आध्यात्मिकता और आधुनिक तकनीक के अभूतपूर्व संगम…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

अयोध्या: न्याय न मिलने से परेशान युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर, प्रशासन में हड़कंप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र के बरई गांव निवासी चंद्रशेखर यादव…

ByByHindustan Mirror NewsJun 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top