हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12 मई : 2025,
एटा, उत्तर प्रदेश।
जिले के सकीट थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर बेलामई में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 11 वर्षीय बालक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। घायल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी सतेंद्र सिंह का 11 वर्षीय बेटा मोहित कुमार दोपहर के समय खेत पर काम कर रहे अपने बाबा को खाना देने गया था। खाना देकर जब वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोका और गोली चला दी। गोली सीधे मोहित के पेट में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल मोहित को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे तत्काल आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने इस घटना को पुराने विवाद से जोड़ते हुए जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सतेंद्र सिंह और कुछ गांववालों के बीच पूर्व में विवाद चल रहा था, जिसकी रंजिश में यह हमला किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सकीट कीर्तिका सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बालक के दोस्तों से पूछताछ की गई है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं।
सीओ ने कहा, “घटना गंभीर है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”