• Home
  • एटा
  • एटा: पुराने विवाद में 11 वर्षीय बच्चे को मारी गोली, हालत नाजुक में आगरा किया गया रेफर
Image

एटा: पुराने विवाद में 11 वर्षीय बच्चे को मारी गोली, हालत नाजुक में आगरा किया गया रेफर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12 मई : 2025,

एटा, उत्तर प्रदेश।
जिले के सकीट थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर बेलामई में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 11 वर्षीय बालक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। घायल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी सतेंद्र सिंह का 11 वर्षीय बेटा मोहित कुमार दोपहर के समय खेत पर काम कर रहे अपने बाबा को खाना देने गया था। खाना देकर जब वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोका और गोली चला दी। गोली सीधे मोहित के पेट में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।

घटना की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल मोहित को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे तत्काल आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने इस घटना को पुराने विवाद से जोड़ते हुए जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सतेंद्र सिंह और कुछ गांववालों के बीच पूर्व में विवाद चल रहा था, जिसकी रंजिश में यह हमला किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सकीट कीर्तिका सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बालक के दोस्तों से पूछताछ की गई है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं।

सीओ ने कहा, “घटना गंभीर है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Releated Posts

एटा: बेरनी विद्युत सब स्टेशन में मशीन फटी, 50 गांवों की आपूर्ति ठप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 एटा जिले के जलेसर क्षेत्र स्थित बेरनी विद्युत उपकेंद्र में सोमवार…

एटा: बीएसए कार्यालय के बाबू पर आय से अधिक संपत्ति का मामला, 50 लाख से अधिक खर्च का नहीं दे सके हिसाब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 एटा। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में तैनात बाबू जितेंद्र प्रताप…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

एटा के रिजोर में निकली प्रतिमा, महावीर स्वामी और बुद्ध की होने के दावे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 21 जून 2025 एटा। जनपद एटा के रिजोर गांव स्थित एक प्राचीन टीले की…

ByByHindustan Mirror NewsJun 21, 2025

एटा: अलीगंज में धर्मांतरण का प्रयास नाकाम, चार ईसाई मिशनरी सदस्य गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 16 जून 2025 एटा के अलीगंज कस्बे में रविवार को धर्मांतरण का एक बड़ा…

ByByHindustan Mirror NewsJun 16, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top