हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑15 मई : 2025
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की ऐतिहासिक दरगाह पर लगने वाले सालाना मेले को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब शुक्रवार को अपना निर्णय सुनाएगी। इस मामले को लेकर दरगाह प्रबंधन समिति समेत हजारों जायरीन की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।
गौरतलब है कि बहराइच की इस प्रसिद्ध दरगाह पर हर साल गर्मी के मौसम में विशाल मेला आयोजित होता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार किसी कारणवश मेले पर रोक लगा दी गई थी, जिसके विरुद्ध दरगाह प्रबंधन समिति ने अदालत में याचिका दायर की थी।
कोर्ट द्वारा गुरुवार को निर्णय न सुनाने के चलते दरगाह पक्ष में मायूसी का माहौल देखा गया। दरअसल, मेला प्रारंभ होने का समय शुरू हो चुका है और जायरीन दरगाह पहुंचने लगे हैं। ऐसे में यदि शुक्रवार को दरगाह के पक्ष में निर्णय नहीं आता है तो शनिवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने के कारण मामले को उच्च न्यायालय में ले जाने में तकनीकी अड़चनें आ सकती हैं।
दरगाह प्रबंध समिति के एक सदस्य ने बताया, “यह मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ है। हम न्यायालय से सकारात्मक निर्णय की आशा कर रहे हैं।”
अब सबकी निगाहें शुक्रवार को आने वाले फैसले पर हैं, जो तय करेगा कि इस साल दरगाह पर मेला लगेगा या नहीं।