हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
उधमपुर मुठभेड़: डुडु-बसंतगढ़ में आतंकियों से भिड़े सुरक्षाबल, एक जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
बता दें कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही हवहीं, पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में भी भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम संयुक्त तलाशी अभियान चला रही है।