• Home
  • औरैया
  • औरैया: मंदिर की छत गिरने से बड़ा हादसा, तीन मासूम भाई-बहनों की मौत, पिता गंभीर
Image

औरैया: मंदिर की छत गिरने से बड़ा हादसा, तीन मासूम भाई-बहनों की मौत, पिता गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव मढा माझी झील में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। खेत से लौटते समय मंदिर के नीचे आराम कर रहे एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजयपाल (55) अपने बच्चों साक्षी (17), कजरी (14) और रौनक (8) के साथ खेत में गेहूं काटने गए थे। तेज धूप होने के कारण सुबह करीब 10 बजे सभी मंदिर के पास छांव में बैठकर आराम करने लगे। तभी अजयपाल के भतीजे दीपक का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंदिर की छत भरभराकर गिर गई और चारों लोग मलबे में दब गए।

चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे अजयपाल और बच्चों को बाहर निकाला। सभी को सीएचसी बिधूना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रौनक और कजरी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजयपाल और साक्षी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में साक्षी ने भी दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव में शोक की लहर है।

Releated Posts

अंबेडकर जयंती पर मिसाल: ब्राह्मण बुजुर्ग ने धोए 101 दलित कन्याओं के पैर, कराया भोज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के जगजीवनपुर गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *