हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
वाराणसी। मंगलवार को वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित मोहाव ओवरब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। बस आजमगढ़ से वाराणसी आ रही थी और उसमें कुल 45 यात्री सवार थे। सौभाग्यवश, सभी यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के इंजन से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ। चालक ने तुरंत परिचालक को स्थिति से अवगत कराया। परिचालक ने यात्रियों को सतर्क करते हुए उन्हें तुरंत बस से उतरने को कहा। यात्रियों के उतरते ही बस में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर थाने की फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक आग पूरी बस को अपनी चपेट में ले चुकी थी। दरोगा चंदन चौरसिया ने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई है, केवल एक यात्री का बैग जलकर राख हो गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के इंजन के अत्यधिक गर्म होने और वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। बस चालक और परिचालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए बड़ा हादसा टाल दिया।
यह हादसा एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। यात्रियों की सतर्कता और चालक-परिचालक की तत्परता के चलते आज एक बड़ी जनहानि टल गई।