हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, अतरौली
रिपोर्ट : राहुल शर्मा

आज सुबह करीब 11:15 बजे अतरौली-पाली रोड पर गांव मौसमपुर के पास बड़ा हादसा हो गया। एक स्कार्पियो और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन में अचानक आग लग गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कार्पियो और बाइक देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कार्पियो पाली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के चलते आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई