हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025
नव-निर्वाचित छात्रों ने निभाने की शपथ ली नेतृत्व की जिम्मेदारी
अलीगढ़: रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में 2025 की छात्र परिषद के गठन हेतु भव्य “इन्वेस्टिचर सेरेमनी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और अनुशासन के गुणों को प्रोत्साहित करना था। आयोजन में छात्रों ने पूर्ण उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।




समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में विद्यालय की नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया गया। चयनित छात्रों को विद्यालय की गरिमा बनाए रखने एवं अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान करने की शपथ दिलाई गई।
चुने गए प्रमुख पदाधिकारी:
- हेड बॉय: नितिन चौधरी
- हेड गर्ल: याशिता चौहान
- वाइस हेड बॉय: अभय मलान
- वाइस हेड गर्ल: जिया
- स्पोर्ट्स कैप्टन: राशि जादौन
इसके अतिरिक्त चारों सदनों के हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन को भी सम्मानित किया गया। सभी छात्र अपने-अपने पद की गरिमा को बनाए रखने और पूरे समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।
समारोह की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक श्री विनोद सिंघल ने की। उनके साथ प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू राठी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती मेघा सिंघल, और समन्वयक श्रीमती सीमा शर्मा एवं श्रीमती दीप्ति भारद्वाज भी उपस्थित रहीं। सभी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी शपथ ग्रहण समारोह रहा, जिसमें प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू राठी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को निष्ठा, ईमानदारी और उत्तरदायित्व के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई।
हेडमिस्ट्रेस मेघा सिंघल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर छात्रों के व्यक्तित्व विकास का माध्यम बनेगा और वे अपने नेतृत्व से विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
यह आयोजन विद्यार्थियों को नेतृत्व की बारीकियों को सीखने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है, जो उनके सम्पूर्ण विकास में सहायक होगा।