हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
हरदुआगंज, अलीगढ़:
इब्राहिमाबाद गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 28 वर्षीय महिला नीरज ने अपने ही कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। पति काम पर जा चुके थे, बच्चे स्कूल में थे और सास खेत पर गई थीं। जब सास खेत से लौटकर आईं तो बहू को फंदे पर लटका देख दंग रह गईं और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया।
सुबह सब कुछ सामान्य था, फिर हुई ये अनहोनी
नीरज के पति नरेंद्र मजदूरी करते हैं और रोज की तरह सुबह काम पर चले गए थे। नीरज ने उन्हें खाना खिलाकर घर से विदा किया। दोनों बच्चे, 7 वर्षीय कपिल और 9 वर्षीय हेमा, स्कूल जा चुके थे। मां चंद्रवती खेत में घास लेने गई हुई थीं। इस बीच नीरज ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली।
सास ने देखी बहू की लाश, मच गया हड़कंप
कुछ समय बाद जब सास खेत से लौटी और नीरज को आवाज लगाई, तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बहू फंदे से लटकी थी। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बच्चों के लौटते ही बिखर गया परिवार
जब दोपहर में बच्चे स्कूल से लौटे और मां का शव देखा तो फूट-फूटकर रोने लगे। मां से लिपटकर बोले – “मां उठो, हम स्कूल से आ गए…” लेकिन उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं थी। यह दृश्य देख गांववालों की आंखें भी नम हो गईं।
मायका पक्ष ने नहीं लगाया कोई आरोप
मृतका के पिता अशोक, जो कि रहमापुर चोंचईं, थाना बरला के रहने वाले हैं, सूचना मिलते ही बेटी के ससुराल पहुंच गए। उनके साथ मायके पक्ष की कई महिलाएं भी थीं, जो थाने के बाहर फूट-फूट कर रोने लगीं। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। मृतका के पति नरेंद्र ने बताया कि परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। पुलिस के अनुसार, मायका पक्ष ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
पुलिस जांच में जुटी, कारणों का पता लगाने की कोशिश
थाना हरदुआगंज पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।