हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025
फिरोजाबाद/जालौन – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से जालौन जा रही प्राइवेट बस नगला खंगर क्षेत्र में टाइल्स से भरे एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस में आगे बैठीं तीन सवारियां बस से नीचे गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।
यह प्राइवेट बस फौजी ट्रेवल्स की थी, जिसे चालक राहुल चला रहा था। बस में कुल 50 सवारियां सवार थीं। जैसे ही बस नगला खंगर थाना क्षेत्र में 68.300 किलोमीटर के पास पहुंची, चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे और बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में घायल अंशुल (निवासी थाना कोंच, जालौन), उमा देवी (निवासी पश्चिम विहार, दिल्ली) और यशिका सिरोठिया (निवासी स्टेशन रोड तुलसी नगर, थाना कोतवाली उरई, जालौन) को यूपीडा और नगला खंगर पुलिस की मदद से सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
सीओ सिरसागंज अनिमेष कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।