हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ रविवार 25 मई 2025
उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर मझिगवां गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार पार्किंग लेन में चल रहे कंटेनर से पीछे से जा भिड़ी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे लखनऊ से आगरा की ओर जा रही XUV 7W0 कार (नंबर – यूपी 14 एफके 4045) जैसे ही रसूलपुर मझिगवां गांव के पास किमी संख्या 230 पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर पार्किंग लेन में चल रहे एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उस समय तक कार सवार एक महिला समेत तीन लोग दम तोड़ चुके थे। गंभीर रूप से घायल एक युवती को तुरंत कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवती की भी मौत हो गई।
सीओ बांगरमऊ अरविंद ने बताया कि मृतकों की पहचान सीमा उपाध्याय (पत्नी स्व. अजय उपाध्याय), उनकी बेटी आरुषि उपाध्याय (निवासी राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद), विनय पाठक (मूल निवासी बिहार, वर्तमान पता राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद) और उमेश कुमार के रूप में हुई है। हालांकि उमेश का स्थायी पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
एयरबैग भी नहीं बचा सके जान
जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रही होगी। टक्कर के समय गाड़ी के एयरबैग जरूर खुले थे, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एयरबैग खुलने के बावजूद जानें नहीं बच सकीं। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार का पंजीकरण गाजियाबाद निवासी पूजा मिश्रा के नाम है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खो बैठना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। वहीं कंटेनर चालक से भी पूछताछ की जा रही है।