हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025
मैनपुरी, लखनऊ। जिले के मोहल्ला बजरिया स्थित एक शिव मंदिर में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मंदिर में पूजा कर रही एक छात्रा पर एकतरफा प्यार में पागल युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल छात्रा की पहचान दिव्यांशी राठौर के रूप में हुई है। वह पूजा करने रोज की तरह मंदिर पहुंची थी, लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे युवक राहुल दिवाकर ने उस पर अचानक गोलियां बरसा दीं। हमले के पीछे एकतरफा प्यार की कहानी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राहुल दिव्यांशी से एकतरफा प्रेम करता था और कुछ दिन पहले जब उसे पता चला कि दिव्यांशी की शादी कहीं और तय हो गई है, तो वह बौखला गया। इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में राहुल को भी पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, शहरवासियों में इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।