हिन्दुस्तान मिरर | 4 जुलाई 2025,अलीगढ़:
अलीगढ़: महुआखेड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के शिकारपुर अड्डा निवासी ज्योति के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से बघेल नगर निवासी तोताराम बघेल के मकान में कृष्णा नामक युवक के साथ किराए पर रह रही थीं। गुरुवार सुबह मकान मालिक को कमरे में उसका शव मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को युवती की दाहिनी आंख, होठ और चेहरे पर चोट के स्पष्ट निशान मिले। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि युवती के साथ पहले मारपीट हुई और फिर गले में रस्सी का निशान मिला है, जिससे उसकी हत्या की गई।
महुआखेड़ा थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका का साथी युवक कृष्णा घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। मृतका के परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण प्रशासन की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसीएम-2 और तहसीलदार की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
बताया जा रहा है कि ज्योति पूर्व में गांधी पार्क क्षेत्र के गौरव नामक युवक के साथ भी लिव-इन में रह चुकी थीं, लेकिन आपसी विवाद के कारण वे अलग हो गए थे। फिलहाल मृतका के परिवार की ओर से कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। यदि तहरीर मिलती है तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच तेज़ कर दी है। फिलहाल युवक कृष्णा की गिरफ्तारी इस मामले में अहम कड़ी साबित हो सकती है