हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़,। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जोहराबाग में शनिवार को हुए विवाद में दोस्त को बचाने पहुंचे युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा आरोपियों ने मौके पर कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
शमशाद मार्केट निवासी मोहम्मद शाद पुत्र अरशद महमूद ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त मुर्तजा का जोहराबाग में किसी से झगड़ा हो गया था। मुर्तजा ने फोन कर मदद मांगी, जिस पर शाद अपने साथी अदीम के साथ मौके पर पहुंचा। वहां मौजूद आरोपियों ने अचानक लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया, जिससे शाद के सिर में गंभीर चोट आई।













