हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 मार्च: नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली की वित्तीय स्थिति को लेकर झूठ फैलाया है।
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “AAP सरकार खजाना खाली करके नहीं गई। हम 2965 हजार करोड़ रुपये छोड़कर गए थे।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा सरकार गलत बयानबाजी कर रही है।
AAP नेता ने अपने बयान में अरविंद केजरीवाल की सरकार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा, “इसलिए कहते हैं, केजरीवाल को सरकार चलानी आती थी।” भारद्वाज के अनुसार, AAP सरकार के दौरान दिल्ली की वित्तीय स्थिति मजबूत थी, जबकि अब भाजपा सरकार इसे लेकर भ्रामक दावे कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली का खजाना खाली कर दिया, जिससे वित्तीय संकट गहरा गया। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारद्वाज ने भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
AAP और भाजपा के बीच जारी इस राजनीतिक बयानबाजी के चलते दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। अब देखना होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।