हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
आगरा में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दयालबाग क्षेत्र के 100 फुटा रोड पर नगला बूढ़ी चौराहे के पास नशे में धुत चालक की बेकाबू टाटा नेक्सन कार ने पांच लोगों की जान ले ली। हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। कार अंशुल गुप्ता के नाम से पंजीकृत थी। चालक ने सबसे पहले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय भानु प्रताप मिश्रा (25) निवासी आवास विकास सेक्टर-1 को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद कार ने बबली (42) पत्नी हरीश और उनके बेटे गोलू निवासी नगला बूढ़ी को पीछे से टक्कर मारी। बबली की मौके पर मौत हो गई, जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल हुआ। चालक यहीं नहीं रुका और आगे जाकर कार डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में तीन और युवकों—कमल (23) पुत्र सतीश, कृष्णा (20) पुत्र महेश निवासी नगला बूढ़ी और एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कार को सीधा कर घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और आक्रोश फैलने लगा, मगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर बवाल होने से रोका। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था, जिससे यह भयावह हादसा हुआ।
















