हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बॉलीवुड के लेजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया और मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अपने पीछे वह एक विशाल, प्यार से भरा और बेहद दिलचस्प परिवार छोड़ गए हैं। उनकी ज़िंदगी जितनी फिल्मों में रंगी हुई थी, उतनी ही उनके निजी जीवन में भी अनगिनत उतार-चढ़ाव और रिश्तों के खूबसूरत रंग थे। दो शादियां, छह बच्चे और 13 नाती-पोते… धर्मेंद्र का परिवार बॉलीवुड के सबसे चर्चित और व्यापक फैमिली ट्री में से एक रहा है। आइए जानें—धर्मेंद्र के जाने के बाद उनके परिवार में कौन-कौन है और किस तरह यह रिश्ता-बंधन वर्षों से मजबूत बना रहा।
प्रकाश कौर के साथ शुरुआती जीवन: पहली पत्नी और चार बच्चे (1954–2025)
धर्मेंद्र का वैवाहिक जीवन बेहद कम उम्र में शुरू हुआ। 1954 में, केवल 19 साल की उम्र में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की। यह वह दौर था जब वे बॉलीवुड में कदम भी नहीं रख पाए थे।
प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं और एक समर्पित पत्नी और मां के रूप में परिवार को संभाला। धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बावजूद उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। दोनों का रिश्ता जीवनभर बना रहा।
दोनों के चार बच्चे—
1. सनी देओल (अजय सिंह देओल)
देओल परिवार के सबसे बड़े बेटे सनी ने अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन इमेज के सहारे बॉलीवुड में खास पहचान बनाई। उन्होंने पूजा देओल से एक शांत, निजी समारोह में शादी की।
उनके दो बेटे हैं—
- करण देओल – ‘पल पल दिल के पास’ के अभिनेता, जिन्होंने 2023 में दृशा आचार्य से शादी की।
- राजवीर देओल – 2023 में फिल्म ‘दोनो’ से डेब्यू किया।
2. बॉबी देओल (विजय सिंह देओल)
धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल, आकर्षक पर्सनैलिटी और एक्टिंग कौशल से हमेशा चर्चा में रहे। उन्होंने तान्या आहूजा (मशहूर इंटीरियर डिजाइनर) से शादी की।
उनके दो बेटे—
- आर्यमान देओल
- धरम देओल
दोनों के बॉलीवुड में आने की चर्चा जोरों पर है।
3. विजेता देओल
विजेता विदेश में, कैलिफोर्निया में रहती हैं। उन्होंने विवेक गिल से शादी की।
उनके बच्चे—
- प्रेरणा गिल – राइटर, जिनकी शादी वकील पुलकित देवड़ा से हुई।
- साहिल गिल – निजी जिंदगी पसंद करते हैं।
4. अजीता देओल
अजीता ने अमेरिका में इंडियन-अमेरिकन डेंटिस्ट किरण चौधरी से शादी की। खुद वे अमेरिका में साइकोलॉजी टीचर हैं।
उनके बच्चे—
- निकिता चौधरी – मेडिकल क्षेत्र में
- प्रियंका चौधरी – मेडिकल फील्ड में एक्टिव
हेमा मालिनी के साथ दूसरा परिवार (1980–2025)
बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ और धर्मेंद्र की प्रेमकथा 1970 के दशक में फिल्मों से शुरू हुई। पहली शादी के चलते यह रिश्ता विवादों में भी रहा। कहा जाता है कि 1980 में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने धर्म परिवर्तन भी किया, हालांकि बाद में उन्होंने इसे नकार दिया।
धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हैं—
1. ईशा देओल
क्लासिकल डांस में प्रशिक्षित ईशा ने एक्टिंग में कदम रखा। 2012 में उन्होंने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी, लेकिन 2024 में दोनों का तलाक हो गया।
उनकी दो बेटियाँ—
- राध्या तख्तानी
- मिराया तख्तानी
2. अहाना देओल
अहाना ओडिसी डांसर हैं। 2014 में उन्होंने बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की।
उनके बच्चे—
- डेरियन वोहरा (बेटा)
- एस्ट्राया वोहरा (जुड़वा बेटी)
- एडिया वोहरा (जुड़वा बेटी)
धर्मेंद्र का विशाल व प्रेमपूर्ण परिवार
धर्मेंद्र की दो शादियों से 6 बच्चे, 3 दामाद, 2 बहुएं और 13 नाती-पोते—यह परिवार सचमुच किसी बरगद के पेड़ की तरह विशाल और छायादार है।
उन्होंने अपने करियर और निजी जीवन दोनों को बखूबी संभाला। दो अलग-अलग परिवारों को एक साथ चलाना कोई आसान बात नहीं—लेकिन धर्मेंद्र ने इसे निभाया।
उनके जाने से परिवार ही नहीं, पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी कमी आ गई है जिसकी भरपाई नामुमकिन है। पर्दे का ‘ही-मैन’ अब जा चुका है, लेकिन उनकी यादें, किरदार और परिवार की विरासत हमेशा जीवित रहेगी।
Hashtags:
#DharmendraFamilyTree #BollywoodLegend #DharmendraTribute #DeolFamily #IndianCinemaLegend













