अलीगढ़ में होटल-रेस्टोरेंट और निजी अस्पतालों की पार्किंग अव्यवस्था पर एडीए का शिकंजा: 150 से अधिक संस्थानों को थमाए नोटिस
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
अलीगढ़, 25 जुलाई।
शहर में यातायात जाम की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है। शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर आमजन को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। इसका मुख्य कारण है शहर में संचालित अधिकांश होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउस और निजी अस्पतालों द्वारा पार्किंग की समुचित व्यवस्था न किया जाना। इस गंभीर समस्या को देखते हुए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सख्त रुख अपनाया है और 75 से अधिक होटल, रेस्टोरेंट तथा 25 से अधिक निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें शहर के प्रतिष्ठित होटल, लोकप्रिय रेस्टोरेंट, बड़े फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल और मुख्य मार्गों पर स्थित प्रमुख अस्पताल शामिल हैं।
होटल और रेस्टोरेंट बने जाम का कारण
शहर के प्रमुख कारोबारी किरन प्रताप सिंह ने एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि जाम की समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि रविवार के दिन परिवार के साथ डिनर पर जाना भी सोच-समझकर करना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर, सेंटर प्वाइंट या मैरिस रोड स्थित किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाना हो, तो पहले यह विचार करना होता है कि गाड़ी कहां पार्क करेंगे। यह समस्या सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि शहरभर के लोगों की है।
सच्चाई यह है कि शहर में संचालित अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में ग्राहक सड़कों पर ही वाहन खड़े कर देते हैं जिससे पूरा यातायात बाधित हो जाता है। स्थिति यह है कि रात 8 बजे के बाद कई मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो जाते हैं। एडीए द्वारा जिन होटलों को नोटिस भेजा गया है, वे सभी प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, बैंक्वेट हॉल और गेस्ट हाउस हैं जो या तो शहर के पॉश इलाकों में हैं या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित हैं।
इन प्रतिष्ठानों को भेजा गया नोटिस
प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट जिनको नोटिस भेजा गया:
- होटल मेलरोज इन, मैरिस रोड
- मिल्कबार रेस्टोरेंट, मैरिस रोड
- क्वालिटी स्नैक्स शोपी, सेंटर प्वाइंट
- दीपक रेस्टोरेंट, सेंटर प्वाइंट
- महक रेस्टोरेंट, रेलवे रोड
- ब्लू हैविन रेस्टोरेंट, अतरौली अड्डा
- मधु रेस्टोरेंट, अतरौली अड्डा
- फूड महल रेस्टोरेंट, नौरंगाबाद
- अमृतसरी जायका होटल, रेलवे स्टेशन
- होटल सेण्टर प्वाइंट, सेंटर प्वाइंट
- होटल गैलेक्सी, मथुरा नगर, स्टेशन रोड
- होटल क्लासिक, निकट रेलवे स्टेशन
- होटल जनता, निकट रेलवे स्टेशन
- होटल आकाशदीप, गांधी पार्क
- होटल वाय सराय, गांधी पार्क
- होटल भगवान, गांधी पार्क
- होटल सेण्ट्रल, गांधी पार्क
- होटल धीरज पैलेस, गांधी पार्क
- होटल रंजीत, रेलवे स्टेशन के निकट
- होटल चरन, रोडवेज बस स्टैंड
- होटल राज, रोडवेज बस स्टैंड
- होटल इण्डिया, रोडवेज बस स्टैंड
- होटल आनन्द पैलेस, समद रोड
- होटल विक्रम पैलेस, पड़ाव दुवे चौराहा
- माई ड्रीम, गांधी पार्क
- होटल चौधरी, सारसौल, जीटी रोड
- होटल रॉयल रेजीडेंसी, सारसौल, जीटी रोड
- होटल ऐम्बेसी, रसलगंज
- होटल गायत्री पैलेस, गूलर रोड
- होटल मीनार, मैरिस रोड
- होटल गुलमर्ग गेस्ट हाउस, शमशाद मार्केट
- होटल साहिल पैलेस, मसूदाबाद चौराहा
- होटल कृष्णा पैलेस, अशरफपुर जलाल, गोण्डा रोड
- होटल पदम रेजीडेंसी, मसूदाबाद
- होटल प्रधान, खैर बाईपास
- होटल ताज पैलेस, मधुपुरा
- होटल रोशनी, रेलवे स्टेशन रोड
- होटल वीके, मधुपुरा
- स्टार होटल, रेलवे स्टेशन
- होटल बनवारी पैलेस, जीटी रोड
- होटल ब्लू स्टार, चिकावटी एनएच-91
- होटल जेपीएस, चिकावटी एनएच-91
- होटल एनएच-34, रोरावर
- होटल किंग गार्डन मैरिज होम, देहलीगेट
- होटल हैप्पी स्टे, धर्म कांप्लेक्स, खैर बाईपास
- होटल क्राउन प्लाजा, नगला कलार
- होटल कुनाल, रोडवेज बस अड्डा
- होटल श्रद्धा, दुबे का पड़ाव
- होटल शहनाई, मैरिस रोड
- होटल अंगुरी फार्म हाउस, कमालपुर बाईपास
- होटल दि डिवाइन क्लाउड इन, मडराक
- इम्पीरियल फोर्ट होटल, महरावल एनएच-91
- होटल वीटर इन, नगला कलार, खैर बाईपास
- रामाडा होटल, बन्नादेवी
बैंक्वेट हॉल, लॉज और गेस्ट हाउस
प्रमुख बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउस व फार्म हाउस:
- कस्तुरी पैलेस, मथुरा रोड
- ज्ञान गेस्ट हाउस, सासनीगेट
- हबीब गार्डन, मैरिस रोड
- शांति सुमंगलम बैंक्वेट हॉल (क्वार्सी बाईपास)
- क्लासिक पैलेस, क्वार्सी बाईपास
- विनायक फार्म हाउस, वाजीदपुर
- उमराव वाटिका, रामघाट रोड
- सैनी मैरिज होम, सारसौल चौराहा
- गोमती गार्डन, खैर बाईपास
- राधिका पैलेस, ववार्सी
- उदय गार्डन, आगरा रोड
- बसंत वाटिका, रामघाट रोड
- शुभम समागम, रामघाट रोड
- नरेन्द्र पैलेस, रामघाट रोड
- बालाजी गेस्ट हाउस, सासनीगेट
- शिवा गेस्ट हाउस, सासनीगेट
- सिद्धार्थ बैंक्वेट हॉल, विकास नगर
- वरदान मंडप, जीटी रोड
- बृजधाम बैंक्वेट हॉल, गंभीरपुरा
- विक्टोरिया गेस्ट हाउस, शमशाद मार्केट
- अर्चना गेस्ट हाउस, मसूदाबाद
- अल-रहीम लॉज, अमीरनिशा
- रेजीडेंसी इन, मोतीमिल, गांधी नगर
- राज पैलेस, पुराना बस स्टैंड
- अमानव सेवा सदन, ववार्सी
- मेहर पैलेस बैंक्वेट हॉल, प्रदर्शनी रोड
- ग्रीन व्यू पैलेस, मडराक
- कृष्णा पैराडाइज, क्वार्सी
- तरुण वैली मैरिज होम, रामघाट रोड
- बारात घर, महुआखेड़ा
- गंगा फार्म मैरिज होम
- गंगा उत्सव धाम, बाबा मार्केट
- कौसर लॉज, अमीरनिशा
- मिलन गेस्ट हाउस, शाहकमाल रोड
- कावेरी वाटिका, सुरेंद्र नगर
- शहनाई गार्डन, सिकंदरपुर
- ड्रीम गार्डन, मंजूरगढ़ी
- रोज गार्डन, अनूपशहर रोड
- ओशियन गार्डन, अनूपशहर रोड
- ट्यूलिप गार्डन, अनूपशहर रोड
- वेलकम गार्डन, अनूपशहर रोड
- निशात गार्डन, अनूपशहर रोड
- अमन पैलेस बारात घर, क्वार्सी
- शहनाज गार्डन, सिकंदरपुर छेरत
- द रॉयल इन, खैर रोड
- संतोषी पीके रेजीडेंसी, मंजूरगढ़ी
- दी गार्डन रेजीडेंसी, मंजूरगढ़ी
- मनाल रेजीडेंसी, मंजूरगढ़ी
- नंबरदास गेस्ट हाउस, क्वार्सी
- ओमेक्स होटल, बन्नादेवी
- कान्हा वन फार्म हाउस, मडराक
- सरप्राइज फार्म हाउस, ववार्सी
- गठबंधन फार्म हाउस, क्यामपुर मोड़
अस्पतालों की भी हालत चिंताजनक
प्रशासन ने केवल होटल व रेस्टोरेंट ही नहीं, बल्कि शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों को भी नोटिस थमाए हैं। इन अस्पतालों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे एम्बुलेंस को भी जाम में फंसने की नौबत आती है।
नोटिस प्राप्त प्रमुख अस्पताल:
- पृथ्वीराज हॉस्पिटल, अनूपशहर रोड
- रेणुका हॉस्पिटल, सासनीगेट
- नवजीवन हॉस्पिटल, रामघाट रोड
- यशोमति हॉस्पिटल, रामघाट रोड
- इंदिरा नेत्र चिकित्सालय, रामघाट रोड
- शारदा हॉस्पिटल, एटा चुंगी
- एमजेडी हॉस्पिटल, धनीपुर
- एशियन मेडिकल सेंटर, विक्रम कॉलोनी
- शिवम केयर सेंटर, बन्नादेवी
- नवरत्न हॉस्पिटल, रामघाट रोड
- शांति नर्सिंग होम, रामघाट रोड
- सांई हॉस्पिटल, मैरिस रोड
- राधव हॉस्पिटल, क्वार्सी बाईपास
- एसके मैमोरियल हॉस्पिटल, क्वार्सी बाईपास
- एसके हॉस्पिटल, रजा नगर
- बघेल हॉस्पिटल, रामघाट रोड
- एसआर मैटरनिटी हॉस्पिटल, हेल्थ केयर
- नेशनल हॉस्पिटल, महेशपुर बाईपास
- मेडिसिटी हॉस्पिटल, बरौली रोड
- आभा नर्सिंग होम, रामघाट रोड
- संजीवनी हॉस्पिटल, रामघाट रोड
- जयदीप नर्सिंग होम, रामघाट रोड
- श्रीराम चंद्र मेमोरियल केके हॉस्पिटल, रामघाट रोड
अलीगढ़ में बढ़ते ट्रैफिक जाम की जड़ में गहराई से बैठी पार्किंग अव्यवस्था अब प्रशासनिक रडार पर आ चुकी है। एडीए की ओर से भेजे गए नोटिस एक मजबूत शुरुआत हैं।
यह कदम न केवल यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में होगा, बल्कि आम नागरिकों को राहत देने वाला एक बड़ा सुधार भी साबित हो सकता है।