• Home
  • बरेली
  • आईवीआरआई दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन से पहले प्रशासन और पुलिस सतर्क, 1200 पुलिसकर्मी तैनात
Image

आईवीआरआई दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन से पहले प्रशासन और पुलिस सतर्क, 1200 पुलिसकर्मी तैनात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025

बरेली। इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर शनिवार को प्रशासन और पुलिस महकमे में दिनभर हलचल बनी रही। समारोह 30 जून को आयोजित होगा जिसमें राष्ट्रपति मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगी। इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आगमन प्रस्तावित है।

सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल का कार्यक्रम प्रशासन को प्राप्त हो चुका है, जबकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की प्रतीक्षा की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री 29 जून की शाम को बरेली पहुंच सकते हैं। अधिकारियों को इसी के अनुरूप तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर
जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्यों और ‘नाथ नगरी’ की महत्ता से जुड़ी जानकारी को एक बुकलेट के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा और अन्य आवश्यक इंतजामों को लेकर भी समीक्षा की गई है। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि समारोह के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय कर लिया गया है।

सुरक्षा में कोई कोताही नहीं
सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने बरेली पहुंचे एडीजी (सुरक्षा) रघुबीर लाल ने IVRI परिसर में फोर्स की ब्रीफिंग की। कार्यक्रम को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए करीब 1200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

फोर्स का वितरण इस प्रकार होगा:

  • 5 एसपी
  • 9 एएसपी
  • 18 सीओ
  • 55 इंस्पेक्टर
  • 250 दरोगा
  • 300 महिला सिपाही
  • 700 सिपाही व होमगार्ड
  • 4 कंपनी पीएसी

ये सभी फोर्स कार्यक्रम स्थल एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी।

वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों में एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय साहनी, डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य शामिल रहे। उन्होंने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात संचालन सहित सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए।

Releated Posts

IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी, लखनऊ STF ने चार आरोपी दबोचे

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के एक रिटायर्ड वैज्ञानिक से…

बरेली में पूजा का प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 बरेली, उत्तर प्रदेश – बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र…

बरेली में बड़ा हंगामा: बेटी की ससुराल में सुलह कराने पहुंचे बागपत के एडीएम पर हमला, गोली मारने की कोशिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सोमवार 30 जून 2025 बरेली: शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच…

ByByHindustan Mirror NewsJun 30, 2025

बरेली: गंगापुर गांव में अंबेडकर मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस तैनात

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव…

ByByHindustan Mirror NewsJun 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top