• Home
  • अलीगढ
  • अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर प्रशासन सख्त: राजस्व में वृद्धि हेतु ठोस कदम
Image

अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर प्रशासन सख्त: राजस्व में वृद्धि हेतु ठोस कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025,

अलीगढ़, 02 मई 2025: जिले में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और परिवहन संबंधी अनियमितताओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) मीनू राणा सहित पुलिस, खनन, परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

खनन कार्यों की निगरानी होगी सख्त, नियम उल्लंघन पर एफआईआर

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन कार्यों की नियमित और आकस्मिक जांच की व्यवस्था कड़ाई से लागू की जाए। अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा संलिप्त वाहनों को जब्त किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना तंत्र को और मजबूत बनाया जाए, ताकि 112 नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

ओवरलोडिंग पर कड़ी नजर, राजस्व में होगी बढ़ोतरी

डीएम ने कहा कि खनन से प्राप्त राजस्व राज्य की आर्थिक प्रगति का महत्वपूर्ण स्तंभ है, इसलिए इसकी पारदर्शिता और नियमबद्धता अत्यंत आवश्यक है। जितनी अधिक प्रभावी कार्यवाही होगी, उतनी ही राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि संभव होगी। ओवरलोडिंग की शिकायत पर तत्काल एक्शन लिया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाए।

विभागों के बीच समन्वय और तकनीकी निगरानी का निर्देश

एडीएम वित्त मीनू राणा ने कहा कि खनन एवं परिवहन विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि राजस्व वृद्धि सुनिश्चित हो सके। उन्होंने एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ठोस कार्यवाही करें और राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को सक्रिय भूमिका में लाएं। बिना अनुमति के किसी भी खनन को सख्ती से रोका जाए।

GIS तकनीक से निगरानी होगी और प्रभावी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खनन स्थलों और परिवहन मार्गों की जीआईएस तकनीक से मैपिंग कराई जाएगी, जिससे डिजिटल निगरानी संभव हो सके। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समय-समय पर खनन स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला खनन अधिकारी, परिवहन अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़: AMU छात्रों ने नगर निगम पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने नगर निगम पर आरोप…

जिले में NEET-UG 2025 की परीक्षा 04 मई को 20 केंद्रों पर आयोजित होगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़, 02 मई 2025: जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)…

जिलाधिकारी 03 मई को गभाना तहसील में करेंगे जन समस्याओं का समाधान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़, 02 मई 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन आगामी शनिवार, 03 मई…

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक 09 मई को

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, बाढ़ से पूर्व की रणनीतियों और राहत कार्यों को लेकर विभागीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top