• Home
  • Delhi
  • पाकिस्तानी महिला से निकाह के बाद बर्खास्त मुनीर अहमद की पीएम मोदी से अपील – “मेरे साथ अन्याय हुआ, मुझे न्याय चाहिए”
Image

पाकिस्तानी महिला से निकाह के बाद बर्खास्त मुनीर अहमद की पीएम मोदी से अपील – “मेरे साथ अन्याय हुआ, मुझे न्याय चाहिए”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,

नई दिल्ली:
सीआरपीएफ (CRPF) से बर्खास्त किए गए जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी महिला मीनल खान से निकाह के मामले में खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है। अहमद का कहना है कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया और विभाग को हर आवश्यक जानकारी समय रहते दे दी थी।

“मेरे पास सभी दस्तावेज़ और सबूत हैं” – मुनीर अहमद

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुनीर अहमद ने बताया कि उनकी पत्नी का वीजा समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने की सूचना उन्होंने अधिकारियों को दी थी। उन्होंने कहा, “मेरे पास उसके सबूत हैं। मैंने सभी नियमों का पालन किया और जरूरी दस्तावेज भी विभाग को सौंपे।”

फरवरी में पत्नी आई, मार्च में ड्यूटी पर लौटे

अहमद ने कहा कि फरवरी 2024 में उनकी पत्नी भारत आई थी, जिसके बाद वे छुट्टी पर थे। 23 मार्च को वह दोबारा ड्यूटी पर लौटे और अधिकारियों को वीजा की कॉपी तथा लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन की जानकारी दी। इसके बाद उनका ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया, जबकि उनकी जम्मू-कश्मीर पोस्टिंग 2027 तक थी।

उन्होंने कहा, “मुझे न जॉइनिंग टाइम मिला और न ट्रेन टिकट। मैंने 41वीं बटालियन को जॉइन किया और इंटरव्यू में अपनी शादी की पूरी जानकारी दी।”

“2022 में ही सूचित कर दिया था”

मुनीर अहमद ने दावा किया कि उन्होंने विभाग को 2022 में ही इस शादी की जानकारी दे दी थी, जबकि निकाह 2024 में हुआ। उन्होंने सवाल उठाया, “जब मैंने पहले ही बता दिया था तो इसमें अवैधता कहाँ है?”

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा: सीआरपीएफ का पक्ष

सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि मुनीर अहमद की हरकतें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थीं। इसी कारण उन्हें बल से बर्खास्त किया गया है। हालांकि, अहमद इस आरोप को सिरे से खारिज करते हैं और इसे अन्यायपूर्ण बताते हैं।

पीएम और गृह मंत्री से न्याय की गुहार

अहमद ने अंत में कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील करता हूं कि एक सच्चे जवान को न्याय मिलना चाहिए।”

Releated Posts

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत ने रूस से तेल खरीदना नहीं रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अमेरिकी टैरिफ और मीडिया अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है—भारत…

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

पति को नपुंसक बताना मानहानि नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025तलाक की कार्यवाही में लगाए आरोप वैध, पत्नी को संरक्षण का अधिकार बॉम्बे हाई…

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को 12 साल की नज़रबंदी की सजा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 बोगोटा: कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे (73) को प्रक्रियात्मक धोखाधड़ी और गवाहों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top