• Home
  • शाहजहांपुर
  • शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में मची भगदड़, गैस फैलने के बाद अफरा-तफरी
Image

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में मची भगदड़, गैस फैलने के बाद अफरा-तफरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ रविवार 25 मई 2025

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रामा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में उपकरणों का सैनेटाइजेशन किया जा रहा था, तभी एक केमिकल गिर जाने से गैस फैल गई। इस गैस के प्रभाव से अस्पताल में अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैनेटाइजेशन प्रक्रिया के दौरान फॉर्मलिन केमिकल जमीन पर गिर गया, जिससे गैस बनने लगी। यह गैस एसी और पंखों के ज़रिए आसपास के इलाकों में फैल गई। गैस की तेज़ दुर्गंध और लोगों को सांस लेने में आई तकलीफ के चलते ऑक्सीजन लीक होने की अफवाह तेजी से फैल गई।

गैस की गंध और सांस की दिक्कत से परेशान मरीजों और उनके तीमारदारों में घबराहट फैल गई। वे अस्पताल से बाहर सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान एक गंभीर मरीज के मरने की खबर भी फैल गई, जिससे अफरा-तफरी और बढ़ गई। हालांकि प्रशासन ने तुरंत इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोई मृत्यु नहीं हुई है

जिलाधिकारी (डीएम) धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि सैनेटाइजेशन के दौरान फॉर्मलिन केमिकल गिरने से गैस बनी, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

वहीं, प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के मौत की अफवाह फैली थी, वह पहले से ही गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। गैस की तेज़ दुर्गंध और सांस लेने में परेशानी के चलते लोगों ने ऑक्सीजन रिसाव की गलतफहमी पाल ली थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस बल, अग्निशमन दल, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति को तेज़ी से नियंत्रित किया और लोगों को शांत कराया।

प्रशासन की ओर से यह बताया गया है कि पूरी स्थिति अब नियंत्रण में है। गैस का असर समाप्त हो चुका है और ट्रामा सेंटर में सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

Releated Posts

शाहजहांपुर: वकीलों ने IAS अधिकारी से करवाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में इन दिनों ईडब्ल्यूएस…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

शाहजहांपुर: बिना अनुमति सड़क खोदाई पर डीएम सख्त, संचार कंपनी पर एफआईआर,दो इंजीनियर निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 शाहजहांपुर। शहर में बिना अनुमति और समन्वय के की जा रही…

शाहजहांपुर: जननायक एक्सप्रेस में बुजुर्ग यात्री की मौत, 186 किमी तक शव ट्रेन में करता रहा सफर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 शाहजहांपुर। जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक बुजुर्ग यात्री…

शाहजहांपुर: हवाई चप्पल में गांव पहुंचे ADM, नहीं हुई पहचान; 6 सफाईकर्मी निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 शाहजहांपुर — जिले में पंचायत राज व्यवस्था को दुरुस्त करने की…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top