अलीगढ़: बिल्डर लाडले खान की इलाज के दौरान मौत, बचे हुए हत्यारोपियों से परिजनों को जान का खतरा
अलीगढ़ शहर में बीते दिनों हुए सनसनीखेज हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बिल्डर लाडले खान ने आखिरकार जिंदगी की जंग हार दी। कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे लाडले की बुधवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना ने शहर में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतक बिल्डर के भाई ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक केवल कुछ हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस हमले में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक संगठित गैंग शामिल है, जिसने खुला चैलेंज देकर उनके भाई को मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि जो आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, वे न केवल पूरे परिवार के लिए खतरा बने हुए हैं बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर चुनौती हैं। मृतक के भाई का कहना है कि इन बचे हुए हमलावरों को अभी तक चिन्हित तक नहीं किया गया है, जिससे परिजनों में दहशत का माहौल है।
पूरा मामला अब शहर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।