• Home
  • आगरा
  • मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आगरा का टॉप-10 अपराधी मांगेलाल, पुलिस पर की थी फायरिंग
Image

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आगरा का टॉप-10 अपराधी मांगेलाल, पुलिस पर की थी फायरिंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान मांगेलाल निवासी कोलक्खा के रूप में हुई है, जो थाना ताजगंज के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोहता मार्ग पर हुई मुठभेड़

पुलिस को लंबे समय से मांगेलाल की तलाश थी। गुरुवार रात सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रोहता मार्ग पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर मांगेलाल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा। इसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

28 संगीन मुकदमों में वांछित था मांगेलाल

एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि मांगेलाल पर आगरा के विभिन्न थानों—ताजगंज, सदर, सिकंदरा, सैंया और फतेहपुर सीकरी—में कुल 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम, डकैती की योजना, जानलेवा हमला और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

2022 में आया था जेल से बाहर

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मांगेलाल वर्ष 2012 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। वर्ष 2022 में वह एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। उस पर सात मामलों में कोर्ट से वारंट जारी हो चुके थे।

बरामद हुआ लूटा गया मोबाइल और नकदी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मांगेलाल के पास से एक बाइक, लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। पुलिस अब उसके साथियों और उसके द्वारा की गई हालिया आपराधिक गतिविधियों की जांच में जुट गई है। साथ ही उसके आपराधिक नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस ने जताई राहत

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मांगेलाल की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Releated Posts

हादसा: आगरा में बेकाबू कार ने ली पांच की जान, पुलिस की सूझबूझ से टला बवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: आगरा में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।…

ByByHindustan Mirror NewsOct 25, 2025

स्मॉग ने ढका आगरा, अलीगढ़ में AQI खतरनाक श्रेणी में’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिवाली की आतिशबाजी और पराली जलाने के चलते उत्तर भारत के कई शहरों में वायु…

ByByHindustan Mirror NewsOct 22, 2025

इनकम टैक्स के नाम पर उद्योगपति पूरन डावर से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

आगरा, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।आगरा में जूता उद्योग से जुड़े मशहूर उद्योगपति और फुटवियर, चमड़ा उद्योग विकास परिषद के…

ByByHindustan Mirror NewsOct 13, 2025

मौत का लाइव वीडियो: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 13 लड़के डूबे

आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top