ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का जिला एवं महानगर स्तर का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन बड़े उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पार्टी के कई वरिष्ठ और युवा नेता मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि का स्वागत
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ. महताब चौहान और प्रदेश कोषाध्यक्ष व अलीगढ़ प्रभारी डॉ. अदील अल्वी पहुंचे। उनके साथ आए अब्दुल कादिर राणा (जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर), हिब्जुर्रहमान, रियाज नेताजी, राव शोयब (युवा जिला अध्यक्ष सहारनपुर), सैफ खान, मुशीर कुरैशी (सिकंदराराऊ), इकबाल कुरैशी और वारिस शाह (युवा जिला अध्यक्ष) का भी जोरदार स्वागत किया गया।
स्थानीय नेतृत्व की मौजूदगी
सम्मेलन में जिले और महानगर के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी, महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी, युवा जिला अध्यक्ष पहलवान दानिस अध्यक्ष कुरैशी, युवा महानगर अध्यक्ष रफीक परिंदा, महिला जिला अध्यक्ष गुलिस्ता खान, और महिला महानगर अध्यक्ष गुड्डी साहिबा शामिल रहीं। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष और पार्टी से जुड़े कई सौ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वागत और आभार
प्रदेश से आए सभी अतिथियों का पार्टी की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन की सफलता पर जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि AIMIM की ताकत जनता और कार्यकर्ताओं की एकजुटता में है।













