हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,
हमले ने देश को झकझोरा, राजनीतिक गलियारों में गुस्सा
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहल्गाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस बर्बर हमले में विभिन्न राज्यों से आए कई निर्दोष पर्यटक मारे गए। घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा छपवाए गए एक विज्ञापन ने राजनीतिक हलकों में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
“बीजेपी का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ” – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक मीडिया बयान में कहा, “इतने बड़े और दर्दनाक हादसे पर भी बीजेपी ने संवेदना व्यक्त करने की बजाय राजनीतिक प्रचार के लिए विज्ञापन छपवाकर अपने अमानवीय चेहरे को उजागर कर दिया है।” उन्होंने इसे ‘घोर निंदनीय’ बताते हुए कहा कि बीजेपी ने पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा कार्य किया है।
“बीजेपी हर आपदा में सियासत के मौके तलाशती है”
अखिलेश ने कहा कि चाहे अब वह विज्ञापन हटा भी दिया जाए, लेकिन इस कार्य का ‘पाप’ माफ नहीं किया जा सकता। “बीजेपी हर आपदा में सत्ता और सियासत के मौके तलाशती है, यह उसका चरित्र बन गया है,” उन्होंने आरोप लगाया।
“सुरक्षा चूक पर सरकार जिम्मेदार, जवाब दे केंद्र”
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “जब सब कुछ बीजेपी के नियंत्रण में है, तो इतनी बड़ी सुरक्षा चूक क्यों हुई? यह केंद्र सरकार की विफलता है।”
“पहलगाम कोई वीरान इलाका नहीं, वहाँ पहले से सुरक्षा होनी चाहिए थी”
उन्होंने सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी एक तरफ पर्यटकों को कश्मीर बुला रही है, वहीं उनकी सुरक्षा का कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रही। पहलगाम एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहाँ पहले से सुरक्षा की समीक्षा होनी चाहिए थी।”
“अग्निवीर योजना से देश की सुरक्षा से खिलवाड़”
अखिलेश यादव ने ‘अग्निवीर योजना’ पर भी हमला बोला और कहा, “बीजेपी सरकार ने सेना की संख्या घटाई, घटिया हथियार दिए और अधूरी योजनाओं से देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। इसका खामियाजा आम लोगों को जान देकर भुगतना पड़ रहा है।”
“बीजेपी का न आज़ादी में योगदान था, न सुरक्षा में है”
इतिहास और भविष्य की जिम्मेदारी की बात करते हुए अखिलेश ने कहा, “बीजेपी और उसके सहयोगियों का न आज़ादी के संघर्ष में कोई योगदान था और न ही वे आज़ादी की रक्षा में कोई भूमिका निभा रहे हैं। इतिहास और भविष्य दोनों इन्हें माफ नहीं करेंगे।”
“पीड़ित परिवारों के साथ है समाजवादी पार्टी”
अखिलेश यादव ने अंत में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है।”