हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
उत्तर प्रदेश देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और आम जनता की चिंता बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर गंभीर चिंता जताई है और सरकार को समय रहते प्रभावी कदम उठाने की चेतावनी दी है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि “खतरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही और बदइंतजामी की चूक फिर से न दोहराई जाए। बीजेपी की चूक हमेशा लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है। अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बांटे गए थे, इसीलिए इस बार सजगता की और भी अधिक जरूरत है।”
कोरोना के मामलों में तेजी, सरकार को करना होगा सतर्क
हालांकि वर्तमान में भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम हैं, लेकिन हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों में फिर से संक्रमण तेजी से बढ़ता देख सरकार की चिंता बढ़ी है। 19 मई 2025 तक देश में कोविड-19 के लगभग 257 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश मामलों में मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
फिर भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों और नीति निर्धारकों का मानना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो देश एक बार फिर से कोविड की चपेट में आ सकता है। अखिलेश यादव ने भी इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी बीमारियां अपना रूप बदलकर आती हैं, इसलिए सरकार को अपने स्वास्थ्य, चिकित्सा और सूचना तंत्र का बेहतर उपयोग करना होगा ताकि जनता में डर और अफवाहें न फैलें।
सपा अध्यक्ष ने कहा, “हम सबको जनता को ये समझाना है कि कोरोना के हालात हालांकि अभी बेहद गंभीर नहीं हैं, फिर भी इसके प्रति उपेक्षा न बरती जाए, क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं। अतः सरकार अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करे और जनता में कोरोना का भय न फैलने दे।“
देश में महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण संक्रमण का नया दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वे वैक्सीनेशन को तेजी से बढ़ाएं, टेस्टिंग का दायरा बढ़ाएं, और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करें ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
इसके साथ ही जनता से भी अपील की जा रही है कि वे मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें।