हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 मई : 2025,
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा – “पराक्रमो विजयते!”, जिसका अर्थ है “पराक्रम की हमेशा विजय होती है।” यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के प्रति उनके समर्थन और भारतीय जवानों के पराक्रम को सलाम करने के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने सीमापार आतंकी ठिकानों पर जोरदार कार्रवाई की है, जिसे लेकर पूरे देश में सराहना हो रही है।