• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • अखिलेश यादव का पोस्टर विवाद: अंबेडकर के चेहरे के साथ आधा चेहरा जोड़ने पर बीजेपी का विरोध, प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान
Image

अखिलेश यादव का पोस्टर विवाद: अंबेडकर के चेहरे के साथ आधा चेहरा जोड़ने पर बीजेपी का विरोध, प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 अप्रैल: 2025,

लखनऊ, 30 अप्रैल 2025:
समाजवादी पार्टी (सपा) के लखनऊ स्थित दफ्तर के सामने एक विवादास्पद पोस्टर लगाए जाने से सियासी घमासान छिड़ गया है। इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ मिलाकर दर्शाया गया है। पोस्टर में अंबेडकर और अखिलेश यादव के चेहरों को आधा-आधा जोड़कर एक चेहरा बनाया गया है, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया है।

बीजेपी का तीखा विरोध

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पोस्टर को लेकर सपा पर तीखा हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि इस तरह का पोस्टर बनाकर सपा ने बाबा साहेब अंबेडकर का “अपमान” किया है। भाजपा सांसद बृजलाल ने सपा पर आरोप लगाया कि “जो पार्टी बार-बार दलितों और बाबा साहेब का अपमान करती आई है, आज वही अखिलेश यादव को अंबेडकर के रूप में दिखाने का नाटक कर रही है।”

बृजलाल ने कहा, “अखिलेश यादव बाबा साहेब के चरणों की धूल भी नहीं हैं। सपा को इस आपत्तिजनक पोस्टर के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर आज (बुधवार) पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा के पास सुबह 11 बजे प्रदर्शन की घोषणा की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यह पोस्टर उनके विचारों और योगदान का अपमान है।

किसने लगाया यह पोस्टर?

विवादित पोस्टर को समाजवादी पार्टी की युवा इकाई लोहिया वाहिनी द्वारा लगवाया गया है। इसमें जहां बाबा साहेब अंबेडकर की आधी तस्वीर है, वहीं उसी के साथ अखिलेश यादव की आधी तस्वीर जोड़ दी गई है। पोस्टर के ऊपरी हिस्से में पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीरें भी लगी हैं — जिनमें डॉ. राम मनोहर लोहिया, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव शामिल हैं।

सियासी रणनीति या प्रतीकात्मक एकता?

सपा की ओर से अभी तक इस पोस्टर पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह दलित वोट बैंक को लुभाने की कोशिश हो सकती है। हालांकि, भाजपा इसे भावनाओं के साथ खिलवाड़ और अंबेडकर की विरासत के अपमान के रूप में देख रही है।

Releated Posts

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

अटेवा का ज़बरदस्त प्रदर्शन: NPS, निजीकरण और स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025 अटेवा ने निकाला रोष मार्च 01 अगस्त…

अलीगढ़: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों ने खा लिया जहरीला पदार्थ, 8 मासूम अस्पताल में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025नरौना आकापुर की घटना से गांव में मचा हड़कंप, मेडिकल कॉलेज में चल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top