हिंदुस्तान मिरर अलीगढ़
संजय सक्सेना
सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत अलीगढ़ के रमेश बिहार स्थित 100 फुटा रोड पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण, यूटिलिटी और नाला निर्माण कार्य का नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, डिजाइन और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित ठेकेदारों और नगर निगम निर्माण विभाग को दिए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने नगर आयुक्त का आभार जताया और कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में जन सुविधाएं तेजी से सुधर रही हैं। नगर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय भवन स्वामियों को दो दिन की मोहलत दी, ताकि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा सकें।

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त होगी नई सड़क
प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस सड़क को आधुनिक मानकों पर विकसित किया जाएगा। इसमें वर्ल्ड क्लास लैंडस्कैपिंग, सोलर स्ट्रीट लाइटिंग, वर्षा जल निकासी व्यवस्था, सजावटी पौधों की फुलवारी और फुटपाथ शामिल होंगे। साथ ही पेड़ों की कटाई न्यूनतम रखने का प्रयास किया जा रहा है ताकि पर्यावरण पर असर न पड़े।
नगर निगम द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिससे निर्माण के दौरान लोगों को असुविधा न हो। यह परियोजना रमेश बिहार क्षेत्र को नई पहचान देने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी की दिशा में अहम कदम साबित होगी।

वार्ड 33 में नलकूप लगाने के लिए भूमि चिन्हित
24/7 पेयजल योजना के तहत वार्ड 33 में नलकूप लगाए जाने को लेकर उत्पन्न विवाद के समाधान के लिए नगर आयुक्त ने जल निगम, निर्माण विभाग और संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में उन्होंने मंदिर के पास स्थित भूमि को नलकूप के लिए उपयुक्त माना और वहीं पर तुरंत ट्यूबवेल लगाए जाने के निर्देश दिए।
नगर निगम कर रहा है जन सुविधाओं के लिए सतत प्रयास
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम स्थानीय नागरिकों के सहयोग से 100 फुटा रोड पर सड़क चौड़ीकरण, नाला और यूटिलिटी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और समयसीमा के भीतर पूरा करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनहित की यह परियोजना शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी और नागरिकों के जीवन को सुगम बनाएगी।