हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का जिला एवं महानगर का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार (5 सितंबर 2025) दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन पालकी लॉज, मंजूरगढ़ी बाईपास, अलीगढ़ पर किया गया है।
इस सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महताब चौहान एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष व अलीगढ़ प्रभारी डॉ. अदील अल्वी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि इस सम्मेलन का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और आने वाले समय की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करना है।
एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी (पूर्व पार्षद) और महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी (पूर्व पार्षद) ने सभी कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से इस सम्मेलन में समय से उपस्थित होने की अपील की है। सम्मेलन में संगठन से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।