• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: अतरौली दुकानों से कब्जा हटेगा, नए सिरे से होगा आवंटन,बकायेदारों पर होगी कार्रवाई
Image

अलीगढ़: अतरौली दुकानों से कब्जा हटेगा, नए सिरे से होगा आवंटन,बकायेदारों पर होगी कार्रवाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़ मंडलायुक्त ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

सफाई, पेयजल, कर वसूली, गौशाला और पार्कों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर

अलीगढ़, 28 अगस्त 2025।
अलीगढ़ मंडल की मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने गुरुवार को नगर निगम अलीगढ़ सहित मण्डल के चारों जिलों के निकायों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, कर वसूली, पार्क, गौशालाएं और जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में निर्देश दिया गया कि नगर निकायों में तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाए। जनसुविधा एप विकसित करने, टोल फ्री नम्बर 1533 चालू रखने तथा कर वसूली समेत सभी कार्य ई-नगर सेवा पोर्टल से किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकों को ऑनलाइन भुगतान और बकाया बिल की जानकारी की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र में सम्पत्तियों का जीआईएस सर्वे कार्य जारी है और उपभोक्ताओं को बकाया सूचना व्हाट्सएप पर भेजने की सेवा शुरू हो चुकी है। अतरौली नगर पालिका की ईओ अमिता वरुण ने बताया कि लंबे समय से कब्जे में दुकानों को खाली कराने के लिए 5 सितंबर तक की डेडलाइन दी गई है। इस पर मण्डलायुक्त ने पुलिस प्रशासन की मदद से दुकानों को खाली कराने और नए सिरे से आवंटन करने का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी बकायेदारों से वसूली की जाए और बड़े बकायेदारों पर आरसी जारी की जाए। निष्प्रयोज्य भूमि पर दुकानें व कॉम्प्लेक्स बनाकर आय वृद्धि के प्रयास किए जाएं। वहीं, कर दायरे को बढ़ाने के लिए आवासीय और व्यापारिक भवनों को करों में शामिल करने पर जोर दिया।

पार्कों और ओपन जिम की समीक्षा में बताया गया कि निगम क्षेत्र के 29 पार्कों में ओपन जिम संचालित हैं। मण्डलायुक्त ने सभी निकायों को नए पार्कों की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। गौशालाओं पर चर्चा के दौरान उन्होंने एटा की अबागढ़ गौशाला में गोबर से बायोगैस से बिजली उत्पादन की सराहना की और अन्य निकायों को भी इस तरह की पहल करने को कहा। उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने, वर्मी कम्पोस्ट, वैक्सीनेशन और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नाला सफाई पर नगर आयुक्त ने बताया कि 337 नालों की सफाई वर्ष में तीन बार की जाएगी और जल्द ही टेंडर जारी होगा। रामघाट रोड पर जल निकासी के लिए क्वार्सी-एटा बाईपास नाले की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। पथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने की कार्यवाही 20 दिनों में पूरी करने का आदेश दिया गया।

अंत में, मण्डलायुक्त ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने की बात कही। सड़क पर कूड़ा फेंकने की आदत बदलने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, स्ट्रीट वेंडर्स को डस्टबिन उपलब्ध कराने और पॉलीथीन प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारी संगठन भी इसमें सक्रिय भागीदारी करें।

Releated Posts

रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल के स्टार पैराडाइज़ परिसर में गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

अलीगढ़ के शमशाद पुल पर चाइनीज़ मांझे से बड़ा हादसा, दिनेश राजपूत गंभीर घायल, जेएन मेडिकल में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में चाइनीज़ मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। थाना क्वार्सी क्षेत्र के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

प्रो. एम. जे. वारसी का इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस यूनिवर्सिटी शिलांग में व्याख्यान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 28 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात भाषाविद प्रो. एम. जे.…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

एएमयू शिक्षक ने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स में स्पाइनल पेन मैनेजमेंट पर वर्कशॉप में लिया भाग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 28 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top