हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ मंडलायुक्त ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
सफाई, पेयजल, कर वसूली, गौशाला और पार्कों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर
अलीगढ़, 28 अगस्त 2025।
अलीगढ़ मंडल की मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने गुरुवार को नगर निगम अलीगढ़ सहित मण्डल के चारों जिलों के निकायों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, कर वसूली, पार्क, गौशालाएं और जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में निर्देश दिया गया कि नगर निकायों में तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाए। जनसुविधा एप विकसित करने, टोल फ्री नम्बर 1533 चालू रखने तथा कर वसूली समेत सभी कार्य ई-नगर सेवा पोर्टल से किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकों को ऑनलाइन भुगतान और बकाया बिल की जानकारी की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र में सम्पत्तियों का जीआईएस सर्वे कार्य जारी है और उपभोक्ताओं को बकाया सूचना व्हाट्सएप पर भेजने की सेवा शुरू हो चुकी है। अतरौली नगर पालिका की ईओ अमिता वरुण ने बताया कि लंबे समय से कब्जे में दुकानों को खाली कराने के लिए 5 सितंबर तक की डेडलाइन दी गई है। इस पर मण्डलायुक्त ने पुलिस प्रशासन की मदद से दुकानों को खाली कराने और नए सिरे से आवंटन करने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी बकायेदारों से वसूली की जाए और बड़े बकायेदारों पर आरसी जारी की जाए। निष्प्रयोज्य भूमि पर दुकानें व कॉम्प्लेक्स बनाकर आय वृद्धि के प्रयास किए जाएं। वहीं, कर दायरे को बढ़ाने के लिए आवासीय और व्यापारिक भवनों को करों में शामिल करने पर जोर दिया।
पार्कों और ओपन जिम की समीक्षा में बताया गया कि निगम क्षेत्र के 29 पार्कों में ओपन जिम संचालित हैं। मण्डलायुक्त ने सभी निकायों को नए पार्कों की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। गौशालाओं पर चर्चा के दौरान उन्होंने एटा की अबागढ़ गौशाला में गोबर से बायोगैस से बिजली उत्पादन की सराहना की और अन्य निकायों को भी इस तरह की पहल करने को कहा। उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने, वर्मी कम्पोस्ट, वैक्सीनेशन और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नाला सफाई पर नगर आयुक्त ने बताया कि 337 नालों की सफाई वर्ष में तीन बार की जाएगी और जल्द ही टेंडर जारी होगा। रामघाट रोड पर जल निकासी के लिए क्वार्सी-एटा बाईपास नाले की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। पथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने की कार्यवाही 20 दिनों में पूरी करने का आदेश दिया गया।
अंत में, मण्डलायुक्त ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने की बात कही। सड़क पर कूड़ा फेंकने की आदत बदलने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, स्ट्रीट वेंडर्स को डस्टबिन उपलब्ध कराने और पॉलीथीन प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारी संगठन भी इसमें सक्रिय भागीदारी करें।