• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: जिलाधिकारी ने सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड की मेधावी छात्राओं से किया संवाद
Image

अलीगढ़: जिलाधिकारी ने सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड की मेधावी छात्राओं से किया संवाद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑15 मई : 2025

अलीगढ़, 15 मई 2025:
जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जिले की मेधावी छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट टॉपर छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं का उत्साहवर्धन करना, उनके शंकाओं का समाधान करना एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का स्वागत किया। इसके उपरांत अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनके अनुभव, शिक्षा यात्रा, भविष्य की योजनाओं एवं कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

छात्राओं ने पूछे सवाल, अफसरों ने दिए प्रेरणादायी जवाब

संवाद के दौरान छात्राओं ने सिविल सेवा में जाने की तैयारी, रिसर्च क्षेत्र में संभावनाएं, कोचिंग संस्थानों की भूमिका, परीक्षा के दौरान तनाव को नियंत्रित करने के उपाय, सोशल एवं कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के तरीके जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे। दोनों अधिकारियों ने उनके प्रश्नों का सरल, स्पष्ट और प्रेरणादायक उत्तर दिया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने छात्राओं को निरंतर मेहनत करते रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बेटियों की सफलता आज के समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, “हर विषय का अपना महत्व होता है। धारणाओं एवं भ्रांतियों से दूर रहते हुए अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन करें। यह आपकी शिक्षा को सार्थक बनाएगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रशासन स्तर पर उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य एवं बचपन की खुशियों को भी महत्व देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को कैरियर एवं पढ़ाई के साथ-साथ समय निकालकर अपने शौकों को भी जीने की सलाह दी।

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता एवं नवाचार समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में आत्मविश्वास, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और अनुशासित दिनचर्या से ही सफलता संभव है। उन्होंने समय प्रबंधन को एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल बताते हुए कहा कि यदि समय का सही उपयोग करना सीख लिया जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी मेधावी छात्राओं को जिलाधिकारी एवं सीडीओ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) सर्वदानंद, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, डीपीओ अजित कुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीतू सारस्वत ने किया।

सीबीएसई इंटरमीडिएट:
चैतन्या श्रीवास, सांची अरोड़ा, ईशा शर्मा, वेदिका चौधरी, वंदना चौधरी, अनुष्का सिंह, संरक्षिता, अपूर्वा राघव, विधि वर्मा, नैना अग्रवाल, हिमांशी, अंजलि, मानसी।

सीबीएसई हाईस्कूल:
इफरा रीजवी, महिका माहेश्वरी, अनुष्का सिंह, विदिशा अग्रवाल, उत्प्रेक्षा चौहान, सौम्या चौहान, देवांशी वार्ष्णेय, रिद्धि गुप्ता, विदुषी सिंह, यशिका, कनिष्का सिंह, निमिर्ति वार्ष्णेय, मान्या बंसल, चारु चौधरी।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट:
शिखा कुमारी, रानू, प्राची, खुशबू, निशा, साक्षी, अवंतिका सिंह, खुशी।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल:
प्रियांशी, काजल कुमारी, परी शर्मा, भारती, प्रिया चौहान, रिया अग्रवाल, हिना कुमारी, छवी शर्मा, उमा, शिवानी।

Releated Posts

अलीगढ़: सिद्धपीठ गिलहराज मंदिर में आध्यात्मिक भजन नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। श्री गणपति महोत्सव 2025 के अवसर पर प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 31, 2025

अलीगढ़: अतरौली थाने में फौजी-पुलिस विवाद का मामला शांत, पुलिसकर्मी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ – थाना अतरौली विवाद पर पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही, पूर्व सैनिकों व परिजनों की…

ByByHindustan Mirror NewsAug 31, 2025

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ में पार्किंग व्यवस्था सुधार को लेकर पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top