हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
अलीगढ़,इगलास। अलीगढ़-मथुरा रोड पर मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने स्कूल वैन से अपने ही छह वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। आरोपी पिता ने वैन चालक पर तमंचा तानकर वारदात को अंजाम दिया और परिजनों के साथ मिलकर बच्चे को जबरन उठाकर फरार हो गया।
मामला इगलास कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक निजी स्कूल की वैन रोज़ाना की तरह बच्चों को लेने जा रही थी। उसी दौरान अचानक आरोपी पिता अपने परिजनों के साथ पहुंचा और वैन रोककर चालक पर तमंचा तान दिया। इसके बाद उन्होंने वैन में सवार अपने बेटे को जबरन निकाल लिया और मौके से भाग निकले।
बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी से दहेज को लेकर विवाद चल रहा है, जो पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है।