हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। कुंवर नगर वार्ड-62 में सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी किल्लत को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ नागरिकों ने शनिवार को वार्ड पार्षद छोटेलाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वार्ड-62, जो कि एटा चुंगी और नौरंगाबाद क्षेत्र से सटा हुआ है, जोन-2 में आता है। इस जोन की सफाई व्यवस्था सुमन संस नामक संस्था के पास है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि संस्था के कर्मचारी क्षेत्र में सफाई करने नहीं पहुंच रहे हैं। इससे क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड में करीब 30 से 40 हजार की आबादी है, लेकिन नगर निगम सफाई, जल निकासी और अन्य मूलभूत सेवाएं देने में विफल रहा है। एक दिन पहले नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने खुद क्षेत्र का निरीक्षण कर नालों की सफाई और अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण का निर्देश दिया था, लेकिन लोगों का कहना है कि कोई भी सुधार जमीन पर नहीं दिख रहा।
शनिवार को कुंवर नगर, पीली कोठी, नगला माली, विकास नगर और जसवा कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों के लोग पार्षद के घर पहुंचे। लोग मोबाइल में गंदगी और अव्यवस्था की तस्वीरें दिखाकर अपनी नाराजगी जताने लगे। उनका कहना था कि नगर निगम की योजनाओं का लाभ उन्हें कब मिलेगा।
प्रदर्शन में अजय सैनी, आकाश सैनी, पिंटू सैनी, राजेंद्र सिंह, कृष्णा, मुनेन्द्र, जीतू, कैलाश, गौरव, रामकुमार, दीपक, सर्वेश कुमारी, नीरज कश्यप, शालिनी सिंह और श्यामवीर सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।













