हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025
विनियमन समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न: अलीगढ़ में जनहित व प्रशासनिक मुद्दों की गहन समीक्षा
🔹 विधान कार्यवाही समीक्षा
दो वर्षों की विधान प्रक्रिया और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों की समीक्षा
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति की बैठक 25 जुलाई को अलीगढ़ कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की सभापति डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने की। समिति के सदस्यों में डॉ. जयपाल सिंह “व्यस्त”, डॉ. रतनपाल सिंह, डॉ. तारिक मंसूर और चौ. ऋषिपाल सिंह मौजूद रहे।
बैठक में विगत दो वर्षों की विधान कार्यवाही, नियम-105, 110, 115, 111, 39, 39(क), 223 के अंतर्गत प्रस्तुत सूचनाएं और जनप्रतिनिधियों के पत्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। समिति ने पत्र निस्तारण में गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध उत्तर देने पर जोर दिया।

🔹 शिक्षा विभाग का मुद्दा
मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद की कमी पर चिंता
मा. सदस्य जगवीर किशोर जैन ने मण्डल गठन के एक दशक बाद भी शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक जैसे पदों की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त की। इससे शिक्षकों के सेवानिवृत्त लाभों में देरी हो रही है। समिति ने डीआईओएस से असंतोष जताते हुए 15 दिन में 5 बिंदुओं पर विस्तृत आख्या मांगी।

🔹 जनसमस्याएं एवं निर्णय
विकास कार्यों, अवैध कब्जों व जलभराव पर चर्चा
महाप्रबंधक हरदुआगंज तापीय परियोजना की अनुपस्थिति पर असंतोष जताया गया।
ग्राम पंचायत में पक्के मार्ग की मांग पर समिति ने डीएम को निर्माण कराने के निर्देश दिए।
क्वार्सी क्षेत्र के भूमि विवाद में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि मामला सिविल प्रकृति का है। समिति ने अवैध कब्जा हटाकर समाधान का सुझाव दिया।
🔹 जल निकासी और टोपोग्राफिक सर्वे
अलीगढ़ भी शामिल होगा राज्य स्तरीय टोपोग्राफिक सर्वे में
जलभराव के मुद्दे पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की रणनीति से समिति संतुष्ट रही।
राज्य सरकार द्वारा ₹6 करोड़ की लागत से जलनिकासी की योजना हेतु टोपोग्राफिक सर्वे कराया जा रहा है। पहले चरण में अलीगढ़ को शामिल किया गया है। इससे प्रभावी जल निकासी की कार्ययोजना तैयार होगी।
🔹 गौ आश्रय और पशुपालन
31,500 गौवंश की देखभाल, टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा
पशुपालन विभाग ने बताया कि जिले के 143 गौ आश्रय स्थलों में 31,500 गौवंश संरक्षित हैं। समिति ने चारा प्रबंधन, टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
🔹 सहकारिता व गन्ना विभाग
उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, गन्ना भुगतान 99% पूर्ण
सहकारिता विभाग ने सभी सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता की पुष्टि की।
गन्ना अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि 99% से अधिक भुगतान हो चुका है। गोपी लधौआ प्रकरण में 1.81 करोड़ की आरसी जारी है, 4 अगस्त को नीलामी प्रस्तावित है।
🔹 दिव्यांगजन विकास
500 से अधिक उपकरण वितरित, 681 और उपलब्ध
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने बताया कि 681 सहायक उपकरण इस वर्ष प्राप्त हुए, जिनमें से 500 से अधिक वितरित किए जा चुके हैं।
🔹 पर्यटन व धर्मार्थ कार्य
502 परियोजनाओं में अधिकांश स्वीकृत, मंदिरों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि 502 प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें अधिकतर स्वीकृत हैं। समिति ने धर्मार्थ कार्य विभाग के माध्यम से पर्यटन विकास परियोजनाओं को गति देने की सिफारिश की।
🔹 वन प्रदूषण अग्निशमन NOC
एनओसी की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर
समिति ने वन, प्रदूषण और अग्निशमन विभाग को एनओसी की प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
प्रदूषण अधिकारी विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट के लिए मथुरा और सम्भल के प्लांट का उपयोग हो रहा है।
🔹 महत्वपूर्ण उपस्थितियां एवं आभार
प्रस्तुतिकरण की सराहना, जनहित के मुद्दों पर ठोस कार्यवाही का भरोसा
सभापति डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने समिति की सिफारिशों के प्रभावी अनुपालन की अपेक्षा जताई।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समिति को शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एसपी क्राइम ममता कुरील, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, डीआईओएस, एडीएम सिटी, क्षेत्रीय अधिकारीगण व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक जनहित से जुड़े विविध मुद्दों की व्यापक समीक्षा का एक सशक्त उदाहरण रही, जिसमें शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के मध्य समन्वय के सफल प्रयास देखने को मिले।