• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: मनरेगा घोटाला: इगलास के महुआ गांव में ₹3.27 लाख का गबन
Image

अलीगढ़: मनरेगा घोटाला: इगलास के महुआ गांव में ₹3.27 लाख का गबन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,

इगलास (अलीगढ़) – ग्राम पंचायत महुआ में मनरेगा के तहत हुए कार्यों में भारी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। लोकपाल विकास वार्ष्णेय द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक ने आपसी मिलीभगत से करीब ₹3.27 लाख का गबन किया है।

ग्रामवासियों ने की थी शिकायत

महुआ गांव के अंशुल शर्मा, जयवीर और रोहित सिंह ने लोकपाल से शिकायत की थी कि पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है। शिकायत की पुष्टि के लिए लोकपाल ने खुद मौके पर पहुंचकर प्रधान, सचिव, शिकायतकर्ता और ग्रामीणों के साथ पौधरोपण स्थलों और तालाब की सफाई कार्यों की जांच की।

पौधरोपण में बड़ा फर्जीवाड़ा

जांच में पाया गया कि दो वर्षों में ढाई हजार पौधे लगाने का दावा किया गया, जिसके लिए लगभग ₹2.34 लाख रुपये खर्च किए गए। पौधे वन विभाग से न लेकर निजी एजेंसी से ₹80 प्रति पौधा की दर से खरीदे गए, लेकिन एक भी पेड़ मौके पर नहीं मिला

तालाब सफाई पर भी उठे सवाल

तालाब की सफाई और खुदाई पर ₹93 हजार रुपये खर्च दिखाए गए, लेकिन तालाब में जलकुंभी भरी मिली, जिससे साफ है कि कार्य ठीक से नहीं किया गया।

लोकपाल का सख्त रुख

लोकपाल ने ग्राम प्रधान प्रेमपाल सिंह, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक के खिलाफ रिकवरी और एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने और शासनादेशों की अनदेखी करने पर बीडीओ और एपीओ पर ₹1000-1000 का जुर्माना भी लगाया गया है।

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. फैज़ान ख़ालिद ने राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन कार्यशाला में लिया भाग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025, अलीगढ़, 8 मई: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के समेकित हरित और…

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के तहत संगोष्ठी एवं गतिविधियाँ आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025, अलीगढ़, 8 मई: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के तहत…

अलीगढ़: एएमयू गर्ल्स स्कूल ने इंटर-हॉल पावर लिफ्टिंग में ओवरऑल चैंपियनशिप जीती, छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025, अलीगढ़, 8 मई – अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) गर्ल्स स्कूल ने…

अलीगढ़: त्वरित न्याय और सुलह के लिए जुटा प्रशासन, 10 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025, अलीगढ़, 8 मई 2025:राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के उद्देश्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top