हिन्दुस्तान मिरर | अलीगढ़ | 10 अगस्त 2025
अलीगढ़ जिले के दादों थाने में तैनात एक दरोगा पर ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल दरोगा को लाठी-डंडों से जमकर पीटा बल्कि उनका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया, वर्दी फाड़ दी और लात-घूसों से जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाया। घटना के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।
रक्षाबंधन ड्यूटी के दौरान हमला
जानकारी के अनुसार, इटावा जिले के सहसों क्षेत्र के ग्राम सिंडौस निवासी राजवीर सिंह इस समय अलीगढ़ के दादों थाने में दरोगा के पद पर तैनात हैं। शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर वे आलमपुर चौराहे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर थे। बारिश होने के कारण वह चौराहे पर स्थित कोठारी नाम की कपड़े की दुकान में बैठे थे।
इसी दौरान सिहानी फरीदपुर के ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव अपने साथी अरविंद, शैलेश और संतोष के साथ वहां पहुंचे। उनके पास लाठी-डंडे थे। दरोगा के मुताबिक, दुकान में घुसते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा— “तू चेकिंग में चालान बहुत करता है।” इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
मोबाइल और पर्स भी लूटा
दरोगा राजवीर सिंह ने बताया कि वे थाने को सूचित करने के लिए मोबाइल निकाल पाते, इससे पहले ही आरोपियों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही पर्स भी निकाल लिया, जिसमें आधार कार्ड, एटीएम और पहचान पत्र मौजूद थे।
हमले के दौरान दरोगा जब दुकान से बाहर आए तो चौराहे पर खड़े नगरिया सिहानी निवासी ननुका और वेद प्रकाश भी उनके पास आए। इन दोनों ने भी मारपीट में शामिल होकर गाली-गलौज की। इस दौरान उनकी वर्दी भी फट गई।
अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया, आरोपी फरार
घटना का शोर सुनकर कुछ दूरी पर खड़े एसआई सचिन कुमार और अभिनव सिंह मौके पर पहुंचे और बमुश्किल दरोगा को हमलावरों से बचाया। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
घायल दरोगा को तुरंत छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी जल्द
सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
सीओ ने कहा— “कानून व्यवस्था के खिलाफ इस तरह की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”