• Home
  • UP
  • अलीगढ़ : 34 साल बाद फिर शुरू हुई कॉलोनी बसाने की कवायद, किसानों के विरोध से अटका मामला
Image

अलीगढ़ : 34 साल बाद फिर शुरू हुई कॉलोनी बसाने की कवायद, किसानों के विरोध से अटका मामला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 23 जुलाई – अलीगढ़ में 34 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से आवास विकास कॉलोनी बसाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन किसानों के विरोध ने इस योजना को शुरुआती दौर में ही झटका दे दिया है। प्रस्तावित कॉलोनी आगरा रोड स्थित बढ़ौली फत्ते खां और मुकुंदपुर गांवों में बसाई जानी है, जहां 310 किसानों को नोटिस भेजे गए थे। इनमें से लगभग 90 फीसदी किसानों ने जमीन देने से साफ इनकार कर दिया है, जबकि बाकी किसानों ने अधिक मुआवजे की मांग की है।

किसानों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने आठ सदस्यीय नियोजन समिति का गठन किया है। यह समिति अगस्त में किसानों की समस्याएं सुनकर अपनी रिपोर्ट परिषद को सौंपेगी। समिति में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव, यूपी आवास विकास परिषद लखनऊ, डीएम द्वारा नामित अधिकारी, मुख्य अभियंता, मुख्य वास्तुविद नियोजक, उप आवास आयुक्त, अधीक्षण अभियंता आगरा, और अधिशासी अभियंता-निर्माण खंड आगरा को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि अलीगढ़ में आखिरी बार 1990 के दशक में विकास नगर, सासनी गेट और एलमपुर में आवास विकास कॉलोनियां विकसित की गई थीं। उसके बाद से अब तक कोई नई कॉलोनी नहीं बसाई गई। 2013 में शुरू की गई योजना भी किसानों की असहमति के कारण फाइलों में ही दबकर रह गई थी। नवंबर 2024 में योजना को दोबारा गति दी गई, लेकिन इस बार भी किसान अड़चन बनकर सामने आ गए हैं।

अब निगाहें अगस्त में आने वाली नियोजन समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे तय होगा कि अलीगढ़ को नई कॉलोनी मिलेगी या फिर यह योजना भी पुराने प्रस्तावों की तरह अधूरी रह जाएगी।

Releated Posts

अलीगढ़: स्टेशन से बच्ची का अपहरण करने वाले दंपती को पुलिस ने पहचान छिपाकर दबोचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025 अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से साढ़े तीन साल की बच्ची टीना के अपहरण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अलीगढ़: पूर्व बसपा विधायक की HMA मीट फैक्टरी सील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रदूषण और हादसे के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाईतालसपुर (अलीगढ़) तालसपुर स्थित एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अब ढाई लाख तक सालाना आय पर भी मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छात्रवृत्ति योजना में बड़ा बदलाव: लखनऊ, जुलाई 2025: प्रदेश सरकार ने गरीब और जरूरतमंद छात्रों…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

आवास विकास: अब मकानों में खोल सकेंगे दुकान-दफ्तर, नई उपविधियों को मंजूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज घर के भीतर दुकान, दफ्तर, क्लीनिक, नर्सरी, क्रेच, होम स्टे, वकालत, आर्किटेक्ट, सीए आदि की…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top