हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑15 मई : 2025
अलीगढ़ GST कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब राज्य कर अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने डिप्टी कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को लिखित शिकायत सौंपी। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें ताला नगरी स्थित कार्यालय में बुलाकर लात-घूंसे और जूतों से पीटा और जान से मारने की धमकी
महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि डिप्टी कमिश्नर लंबे समय से उनसे सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर गलत कार्य करवाने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने इस अवैध कार्य से इंकार कर दिया, तो वह उन्हें प्रताड़ित करने लगे।
उन्होंने बताया कि 15 मई की दोपहर डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें ऑफिस में बुलाकर अभद्र गालियां दीं। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में एसपी ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले ने विभाग में खलबली मचा दी है। अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।