हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 12वीं कक्षा की छात्रा को बहला-फुसलाकर देवबंद ले जाने का प्रयास किया गया। आरोपी युवक ने छात्रा को रास्ते में कपड़े बदलवाकर बुर्का पहनाया और उसे अपने साथ टेंपो से ले जा रहा था। संदिग्ध हालात देखकर लोगों को शक हुआ और उन्होंने दोनों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी। मामला खुलते ही युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी हरदुआगंज के एक कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। शुक्रवार को वह स्वतंत्रता दिवस पर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। उसी दौरान हरदुआगंज क्षेत्र के मोरथल निवासी रिहान उसे अपने साथ ले गया। आरोप है कि उसने छात्रा को बहलाने-फुसलाने के बाद कपड़े बदलवाकर बुर्का पहनाया और उसे देवबंद ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने की योजना बनाई।
रास्ते में ग्रामीणों को युवक की हरकत संदिग्ध लगी। उन्होंने दोनों को रोककर पूछताछ की तो मामला सामने आ गया। सूचना पर छात्रा के पिता भी वहां पहुंचे। साथ ही भाजपा हरदुआगंज मंडल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज और अन्य संगठन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर जमकर आक्रोश जताया। करीब दो घंटे तक लोग थाने पर डटे रहे और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी रिहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। फिलहाल छात्रा को सुरक्षा के दृष्टिगत वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और यदि धर्मांतरण के प्रयास की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को आघात पहुंचाती हैं और ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।