हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड 30 (सुरक्षा बिहार, जीटी रोड क्षेत्र) एवं वार्ड 14 का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह गंदगी, नालियों का ओवरफ्लो, नालों में तैरता कचरा, गोबर और सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति देखने को मिली। निरीक्षण में 20 से अधिक खाली प्लॉटों में कूड़े का अंबार पाया गया।

नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्लॉट मालिक पांच दिन के भीतर बाउंड्रीवाल निर्माण कराएं, अन्यथा नगर निगम इन प्लॉटों पर ‘नगर निगम संपत्ति’ का बोर्ड लगाकर उन्हें सार्वजनिक पार्क या सामुदायिक स्थल में परिवर्तित करेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह पूरे शहर के खाली पड़े प्लॉटों की पहचान कर सफाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि गंदगी और जलभराव की समस्या खत्म हो।
मेयर ने कहा कि पूरे सप्ताह चलने वाले विशेष अभियान के तहत मुख्य मार्गों, नालों, सार्वजनिक स्थानों और खाली प्लॉटों की व्यापक सफाई की जाएगी। इस दौरान मेयर और नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को नई ड्रेस भी वितरित की और सफाई में लापरवाही पर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद दिनेश जादौन, दिनेश भारद्वाज, स्टेनो देश दीपक, मीडिया सहायक अहसान रब, नाजिर संजय सक्सेना और स्वच्छता निरीक्षक विजय असोल मौजूद रहे।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया निर्देशों के बाद तेज हुई है। सीएम ने अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए थे। इसके बाद ‘स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़’ अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।
नगर निगम का कहना है कि सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और खुले प्लॉटों में कचरा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उद्देश्य है कि अलीगढ़ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जाए, जिससे शहरवासियों को साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।