• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ नहीं बढ़ेगा किसी तरह का कर – नगर निगम के 90 वार्डों में GIS सर्वेक्षण की होगी शुरुआत।
Image

अलीगढ़ नहीं बढ़ेगा किसी तरह का कर – नगर निगम के 90 वार्डों में GIS सर्वेक्षण की होगी शुरुआत।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025

संजय सक्सेना , चीफ रिपोर्टर
नहीं बढ़ेगा किसी तरह का कर – नगर निगम के 90 वार्डों में GIS सर्वेक्षण की होगी शुरुआत।

HDFC बैंक को नामित किया गया सर्वेक्षण एजेंसी के रूप में – SOP के अनुरूप प्रत्येक भवन का डाटा होगा संग्रहित ।

घर बैठे होगा समाधान -नहीं लगाने होंगे नगर निगम के चक्कर

अलीगढ़।नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शहर में स्मार्ट गवर्नेंस और पारदर्शिता को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।अब भवन स्वामियों को सम्पत्ति कर एवं जलकल बिलों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए बार-बार नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।सभी संशोधन अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कराए जा सकेंगे।

इस व्यवस्था के बाद डुप्लीकेट बिल जारी होने की समस्या का समाधान भी अब घर बैठे ही उपलब्ध होगा, जिससे नागरिकों को त्वरित और सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी।

इसके अतिरिक्त,व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर और ई-मेल के माध्यम से सम्पत्ति कर,जलमूल्य एवं सीवर शुल्क संबंधी सूचनाएं भेजी जाएंगी, ताकि भवन स्वामी घर बैठे समय पर और बिना किसी झंझट के अपने बकाया का भुगतान कर सकें।

नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले समस्त 90 वार्डों में जी आई एस आधारित संपत्ति सर्वेक्षण किया जाएगा। इस कार्य हेतु HDFC बैंक को नामित किया गया है, जो Standard Operating Procedure (SOP) मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण सर्वेक्षण कार्य निष्पादित करेगा।

बिना किसी भुगतान के होगा कार्य
यह उल्लेखनीय है कि नगर निगम अलीगढ़ द्वारा HDFC बैंक को इस कार्य के लिए कोई धनराशि देनी नहीं होगी। बैंक द्वारा यह कार्य CSR अथवा टेक्निकल पार्टनरशिप के अंतर्गत किया जा रहा है, जो प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण है।

GIS सर्वे के SOP के मुख्य बिंदु
GIS सर्वेक्षण कार्य निम्नलिखित SOP के अनुसार किया जाएगा:

1 मैप आईडी जनरेशन–नगर निगम सीमा में आने वाली प्रत्येक प्रकार की संपत्ति का यूनिक Map ID तैयार की जाएगी
2 प्रॉपर्टी ID जनरेशन–प्रत्येक भवन या संपत्ति को एक प्रॉपर्टी आईडी प्रदान की जाएगी
3 मैप ID आधारित सर्वे–सभी संपत्तियों का मैप ID के आधार पर भौतिक सर्वेक्षण किया जाएगा
4 दीवार अंकन–सर्वे के बाद प्रत्येक संपत्ति पर उसकी Map ID को अंकित किया जाएगा
5 QR कोड इंस्टॉलेशन–हर संपत्ति पर QR कोड लगाया जाएगा,जिससे भविष्य में भवन स्वामी अपने सम्पत्ति कर का भुगतान कर सके
6 वार्ड बेस मैप–समस्त 90 वार्डों का डिजिटल बेस मैप तैयार किया जाएगा जो प्रशासनिक योजना, कर निर्धारण और शहरी प्रबंधन में सहायक होगा।
नगर आयुक्त की दूरदर्शिता
यह परियोजना न केवल अलीगढ़ की सम्पत्तियों का समुचित डिजिटल दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करेगी, बल्कि भविष्य में संपत्ति कर वसूली, योजनाबद्ध विकास, तथा ई-गवर्नेंस सिस्टम को मजबूती प्रदान करेगी।

Releated Posts

बिजली : बेवजह ट्रिपिंग हुई तो खैर नहीं,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती: “बिजली व्यवस्था सिर्फ तकनीकी विषय नहीं, जनविश्वास…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

दुनिया में फिर छाए पीएम मोदी, मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे में बने सबसे लोकप्रिय नेता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

अलीगढ़ में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौधरी की हत्या,मारी गई 7-8 गोलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 परिवार ने जताई परिचित की संलिप्तता हत्या की वारदात:तालानगरी क्षेत्र के कोंडरा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

एएमयू में फ्रेंच के तीन छात्रों ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ में सफलता हासिल की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 25 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषाओं विभाग के फ्रेंच अनुभाग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top