हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025
अलीगढ़ शहर सौंदर्यीकरण के लिए बिल्डर्स संग नगर आयुक्त की अहम बैठक, निजी भागीदारी को लेकर बनी सहमति
अलीगढ़, 22 जुलाई 2025: अलीगढ़ शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में एक ठोस पहल करते हुए नगर निगम और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख बिल्डर्स के साथ एक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपाली भार्गव और शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर्स—सुमित सर्राफ, राजीव शर्मा, अमित सर्राफ, विक्रम सिंह, नरेंद्र संगवान, प्रेम मंगला, नरेंद्र मालवा और दिनेश अग्रवाल—ने भाग लिया।

बैठक का प्रमुख उद्देश्य था शहर के सौंदर्यीकरण में निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना। नगर आयुक्त ने कहा कि केवल सरकारी प्रयासों से शहर को आदर्श रूप नहीं दिया जा सकता, इसके लिए निजी संस्थाओं, विशेष रूप से बिल्डर्स की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने इस दिशा में सहयोग करने वाले बिल्डर्स को सार्वजनिक मंचों पर सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की।
बैठक में नगर निगम द्वारा अगस्त से शुरू किए जाने वाले व्यापक जन जागरूकता अभियान की रूपरेखा भी साझा की गई। इस अभियान का उद्देश्य है स्वच्छता और सौंदर्यकरण को जन आंदोलन का रूप देना। नगर आयुक्त ने कहा कि इस मुहिम में शहर के बिल्डर्स की भागीदारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगी।
शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को कॉर्पोरेट समूहों, एनजीओ और बिल्डर्स के सहयोग से गोद लिए जाने की योजना भी बैठक में रखी गई। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह मॉडल देश के कई शहरों में सफल रहा है और अब अलीगढ़ में भी इसे लागू किया जाएगा।
प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा, “सार्वजनिक स्थलों को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना केवल नगर निगम की नहीं, बल्कि हर नागरिक और व्यवसायिक इकाई की नैतिक जिम्मेदारी है। हम ऐसे सभी बिल्डर्स और संस्थाओं का तहे दिल से स्वागत करते हैं जो इस मुहिम में भाग लेना चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि:
- अक्टूबर 2025 तक शहर में लंबित निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- फरवरी 2026 तक अधिकांश कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
- शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों के लिए सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्ट डिज़ाइन तैयार कराए जा रहे हैं।
बैठक के अंत में सभी बिल्डर्स ने नगर आयुक्त की इस पहल का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें अलीगढ़ को एक आदर्श, सुंदर और सुव्यवस्थित नगरी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
Report- संजय सक्सेना, (चीफ रिपोर्टर)