हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 25 मई : 2025
अलीगढ़। अतरौली क्षेत्र में मीट विक्रेताओं और मैक्स चालक के साथ मारपीट व डकैती के मामले में भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन उर्फ भोलू समेत 13 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 50 रुपये की चौथ न देने पर हमला कर दिया, लाठी-डंडों से पीटा और मोबाइल व नकदी लूट ली।
घटना की जानकारी के अनुसार, अतरौली कस्बा निवासी सलीमा खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा अकील व भतीजा अरमान रोज की तरह मीट बेचने के लिए मैक्स से गांव अतरौली जा रहे थे। रास्ते में पहले से मौजूद भाजयुमो नेता अर्जुन भोलू, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रामकुमार आर्य व अन्य लोगों ने गाड़ी को रोककर 50 रुपये की चौथ मांगी। मना करने पर सभी ने मारपीट शुरू कर दी और मोबाइल फोन व नकदी लूट ली।
इसके बाद आरोपियों ने चारों तरफ से गाड़ी को घेर लिया और दोबारा 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। पुलिस प्रशासन के देर से पहुंचने के चलते आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह चौथ मांगने की लगातार कोशिश कर रहे थे और जब पैसे नहीं दिए तो हमला कर दिया गया।
घायल युवक को पहले अतरौली अस्पताल फिर जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायल की हालत को देखते हुए सपा, बसपा नेताओं में भी रोष व्याप्त हो गया। सपा व बसपा के नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने सलीमा खां की तहरीर पर अर्जुन भोलू, रामकुमार आर्य, तस्लीम, रविंद्र, अंकित, लवकुश, फिरोज, अनीस, राणा, अरविंद, विपिन, गुप्ता और अन्य 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 307, 392, 504, 506, 395, 120बी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।















