• Home
  • Delhi
  • नए मेयर का नाम भी नहीं बोल पाए अमेरिकी! 2025 के टॉप-5 सबसे ‘कठिन’ शब्दों की लिस्ट वायरल
Image

नए मेयर का नाम भी नहीं बोल पाए अमेरिकी! 2025 के टॉप-5 सबसे ‘कठिन’ शब्दों की लिस्ट वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने को है और इस दौरान कई खबरें सुर्खियों में रहीं। लेकिन एक दिलचस्प रिपोर्ट ने विशेष ध्यान खींचा—अमेरिकी लोग इस साल कुछ लोकप्रिय नामों और जगहों का सही उच्चारण ही नहीं कर पाए। लैंग्वेज-लर्निंग प्लेटफॉर्म बेबेल और क्लोज्ड-कैप्शनिंग कंपनी द कैप्शनिंग ग्रुप ने 2025 के उन शब्दों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें अमेरिकी न्यूज एंकरों, मशहूर हस्तियों और राजनेताओं ने सबसे ज्यादा गलत बोला।

इस सूची में सबसे ऊपर हैं न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी, जो जनवरी 2026 में पद संभालेंगे। 34 वर्षीय ममदानी NY के पहले मुस्लिम, अफ्रीकी मूल के पहले और दक्षिण एशियाई विरासत वाले पहले मेयर बनेंगे। उनका नाम अक्सर गलत बोला गया, खासकर उनके सरनेम में ‘M’ और ‘N’ की जगह बदलने से। बेबेल के अनुसार सही उच्चारण जो-रान मम-डाह-नी (Zo-ran Mam-dah-nee) है। ममदानी ने कहा है कि गलती समझ आती है, लेकिन जानबूझकर गलत बोलना अपमानजनक है, जैसा कि एक डिबेट में उन्होंने अपने विरोधी को टोककर कहा था—“नाम ममदानी है। M-A-M-D-A-N-I।”

सूची में दूसरा नाम है दुनिया के सबसे लोकप्रिय म्यूजियम लूव्र (Louvre) का, जिसका उच्चारण अंग्रेजी बोलने वालों को बेहद कठिन लगा। सही उच्चारण लूव (Loo-vruh) है, जिसमें “व्रह” बहुत हल्का बोला जाता है। अक्टूबर में फ्रांस से शाही गहनों की चोरी के बाद यह नाम बेहद चर्चा में आया और लोग इसे गलत बोलते देखे गए।

तीसरा कठिन शब्द है एसिटामिनोफेन (Acetaminophen)—टाइलेनॉल का सक्रिय तत्व। इसका उच्चारण uh-SEE-tuh-MIH-nuh-fen बताया गया है। इसे बोलते समय पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अटक गए थे, जब वे गर्भवती महिलाओं को दर्द की दवा न लेने की सलाह दे रहे थे।

चौथा नाम है एलेक्स मर्डॉ (Alex Murdaugh)—साउथ कैरोलिना के दिग्गज वकील जिन्हें पत्नी और बेटे की हत्या के मामले में सजा मिली। उनका नाम AL-ick MUR-dock पढ़ा जाता है। इस साल उनके केस पर बनी सीरीज ने इस नाम को और वायरल कर दिया।

पांचवें स्थान पर है मौनजारो (Mounjaro)—डायबिटीज और मोटापे की लोकप्रिय इंजेक्शन दवा। इसका सही उच्चारण माउन-जार-ओह (Maun-jah-roh) है। वेट लॉस के कारण यह दवा 2025 में खास चर्चा में रही।

इन शब्दों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि कई शब्द अलग-अलग भाषाओं से आते हैं, इसलिए उनकी ध्वनियाँ अंग्रेजी बोलने वालों के लिए नई होती हैं, जिससे सही उच्चारण मुश्किल हो जाता है।

Releated Posts

इंडिगो का ऑपरेशनल संकट गहराया, एक दिन में 1000 से ज्यादा फ्लाइट रद्दCEO ने बताया—कब तक पटरी पर लौटेगी स्थिति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देश की सबसे बड़ी किफायती एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर ऑपरेशनल संकट से गुजर रही…

इंडिगो मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा में बिल पारित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। पांचवें दिन भी लोकसभा…

इग्नू की वाइस-चांसलर प्रो. उमा कांजीलाल को डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड 2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की वाइस-चांसलर प्रो. उमा…

PM मोदी ने एयरपोर्ट पर किया पुतिन का भव्य स्वागत, दोनों नेताओं ने दिखाया मजबूत साझेदारी का संदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर 2025 की शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top