हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 1 मई : 2025,
दिल्ली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिखा सरकार का संकल्प
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस बीच दिल्ली में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गृहमंत्री अमित शाह का स्पष्ट संदेश: ‘आतंक के अंत तक जारी रहेगी लड़ाई’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे तक भारत की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कायराना हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
“जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उनको सजा दी जाएगी।” — अमित शाह
“कोई बख्शा नहीं जाएगा” – पाकिस्तान को परोक्ष चेतावनी
अमित शाह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे भी सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया है। चाहे कश्मीर हो, उत्तर-पूर्व भारत हो या नक्सल प्रभावित क्षेत्र — हर मोर्चे पर आतंकवाद का मजबूती से मुकाबला किया जा रहा है।
“यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
आतंकियों को दी सीधी चेतावनी
गृहमंत्री ने आतंकियों और उनके आकाओं को सीधे चेताते हुए कहा कि जो लोग सोचते हैं कि इस तरह के हमलों से वे डर का माहौल बना लेंगे, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।
“90 के दशक से जो आतंकवाद चला आ रहा है, उसके खिलाफ हम ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर मजबूती से डटे हैं। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, हर एक आतंकी को चुन-चुन कर जवाब मिलेगा।”