हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के जगजीवनपुर गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक सराहनीय सामाजिक पहल देखने को मिली। गमनामऊ गांव के 60 वर्षीय ब्राह्मण रामकृपाल दीक्षित ने छुआछूत और सामाजिक भेदभाव को खत्म करने का संदेश देते हुए 101 दलित कन्याओं के पैर धोकर उन्हें भोजन कराया और आशीर्वाद लिया।
इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने समाज में समानता, भाईचारे और सनातन संस्कृति की एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम अंबेडकर प्रतिमा के पास आयोजित हुआ, जहां उन्होंने कन्याओं की आर्थिक मदद भी की।
रामकृपाल दीक्षित ने बताया कि उन्हें इस पहल की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है, जिन्होंने कुंभ मेले के दौरान सफाईकर्मियों के पैर धोकर एक नई परंपरा की शुरुआत की थी। दीक्षित का कहना है कि वह आगे भी विभिन्न दलित गांवों में जाकर इसी प्रकार के आयोजन करते रहेंगे।